GautambudhnagarGreater Noida

हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा खण्डेरा गांव में बनारसी दास शर्मा के आवास पर जनसंवाद यात्रा बैठक हुई आयोजित

हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा खण्डेरा गांव में बनारसी दास शर्मा के आवास पर जनसंवाद यात्रा बैठक हुई आयोजित

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठकों क्रम में रविवार को जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में जनपद क्षेत्र के खण्डेरा गांव में बनारसी दास शर्मा के आवास पर जनसंवाद यात्रा बैठक आयोजित की गयी।जनसंवाद यात्रा बैठकों के अभियान का नेतृत्व कर रह जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भी जिस संपर्क मार्ग से होकर हम लोग यहाँ पहुंचे हैं उनका निर्माण पूर्व कांग्रेस विधायक स्व० विजयपाल सिंह भाटी के द्वारा कराया गया था, बीते वर्षों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने न तो स्थानीय युवाओं के रोज़गार के लिए कोई प्रयास नहीं किये और न ही यहाँ किसी भी प्रकार का विकास हुआ।
जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बैठक में मौजूद ग्रामवासियों से आह्वाहन किया की अब कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का समय है बगैर राजनैतिक जुड़ाव हुए किसी भी प्रकार के विकास के लिए हमेशा हमें याचक ही बने रहना पड़ता है जबकि सरकार और जनप्रतिनिधि लोकसेवक होते हैं मालिक नहीं। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है और कांग्रेस पार्टी ने हमेशा यह समझा है और अपनी शासन प्राणी में हमेशा यह दर्शाया भी है। हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक को किसान कांग्रेस के चेयरमैन गौतम अवाना, दिनेश शर्मा,जितेंद्र चौधरी, महाराज सिंह नागर ने भी संबोधित किया व संचालन उदय नागर ने किया। रविवार के हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक के संयोजक युवा कांग्रेस विधानसभा दादरी अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता बनारसी दास शर्मा द्वारा की गयी। खण्डेरा गांव में हाथ बदलेगा हालत जनसंवाद यात्रा बैठक में यात्रा संयोजक जितेंद्र शर्मा, जोन प्रभारी गौतम अवाना,
दिनेश शर्मा,किशन शर्मा,महाराज सिंह नागर, एम एल वर्मा, जितेंद्र चौधरी,उदय नागर, धर्म सिंह बाल्मीकि, रिजवान चौधरी, सलोनी सोलंकी, वसील अहमग,अरूण भाटी,मुकेश शर्मा, कपिल भाटी,सचिन शर्मा, कैलाश बंसल, बनारसी दास शर्मा, प्रकाश, रविन्द्र बीडीसी, चरणे प्रधान, राजवीर सिंह,रामकुमार शर्मा, रिषी प्रधान, चरण सिंह भाटी, राजपाल सिंह,इकराम अली,उमरदीन, मनेनदर सिंह, शिवरतन, नैनपाल, उमेश ग्रामवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button