GautambudhnagarGreater noida news

“पोषण भी पढ़ाई भी”कार्यक्रम के तहत ब्लॉक दादरी, बिसरख व दनकौर शहर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तीन दिवसीय ट्रेनिंग का द्वितीय चरण सम्पन्न

“पोषण भी पढ़ाई भी”कार्यक्रम के तहत ब्लॉक दादरी, बिसरख व दनकौर शहर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तीन दिवसीय ट्रेनिंग का द्वितीय चरण सम्पन्न

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर।जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में ब्लॉक दादरी, बिसरख एवं दनकौर सिटी में पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय चरण आज सम्पन्न हुआ।

मुख्य विकास अधिकारी विद्यनाथ शुक्ल द्वारा ब्लॉक बिसरख में विगत दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चे की पहचान, दिव्यांग बच्चों के लिए आंगनबाड़ी की क्या भूमिका होनी चाहिए, परिवार की क्या भूमिका होनी चाहिए, समाज की क्या भूमिका होनी चाहिए के विषय में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया गया कि समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टी0बी0 कार्यक्रम में भी अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए टीबी मुक्त जनपद बनाने के लिए प्रेरित किया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा पोषण ट्रैकर में वजन, लंबाई, सैम व मैम बच्चों आदि जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी दनकौर संध्या सोनी, मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रीति भदौरिया, अनीता मलिक, प्रेरणा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button