GautambudhnagarGreater noida news

जिस स्कूल से ली थी शिक्षा उस स्कूल में अपने पिता की याद में कराई पुताई और कमरों में लगाए पंखे 

जिस स्कूल से ली थी शिक्षा उस स्कूल में अपने पिता की याद में कराई पुताई और कमरों में लगाए पंखे 

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र के देवटा गांव निवासी विजय शर्मा जो अध्यक्ष सदर सब रजिस्ट्रार बार रह चुके हैं उन्होंने अपने पिताजी की स्मृति में स्कूल में पुताई कराई और 6 कमरों में पंखे लगाए इस बारे में विजय शर्मा ने बताया कि मैने आज से लगभग 35 साल पहले, चौधरी लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज रेलवे रोड मंडी श्याम नगर से शिक्षा प्राप्त की थी। इस विद्यालय परिसर में बिताए गए अनमोल पलो की यादें मेरे दिलों दिमाग में आज तक जीवित हैं। जब भी मैं इस विद्यालय के पास से गुजरता था तो दिल में एक हूक सी उठती थी। इसकी दीवारें और कमरे जैसे मुझे फिर से अपने आंगन में खेलने बुला रहे हों। एक दिन जब मैं वहां गया तो मैने देखा कि स्कूल की दीवारें पुताई मांग रही हैं और कुछ कमरों में पंखे नहीं लगे थे तो मुझे लगा कि गर्मी आने ही वाली हैं तो बच्चे बिना पंखों के इन कमरों में कैसे पढेंगे। तुरंत मैने निर्णय लिया और सामान और पुताई वाले को बुलाकर, पूरे स्कूल की दीवारों का पुताई काम आरम्भ करा दिया और साथ ही, अपने पूज्य पिता स्वर्गीय सत्यवान शर्मा की स्मृति में स्कूल के छ कमरों में पंखे लगवा दिए। मैं इस विद्यालय का कर्ज तो नहीं चुका सकता, जिसने शिक्षित करके मेरा भविष्य संवारा, पर ये छोटी सी भेंट अर्पित करके, मन को बड़ा सुकून मिला

Related Articles

Back to top button