GautambudhnagarGreater noida news

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न । नशे के स्रोतों के विरुद्ध अभियान चलाने व प्रभावी प्रर्वतन कार्रवाई के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

नशे के स्रोतों के विरुद्ध अभियान चलाने व प्रभावी प्रर्वतन कार्रवाई के संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

गौतमबुद्धनगर।जनपद में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, तस्करी एवं अवैध नशे पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु अब तक की गई प्रर्वतन कार्यवाहियों एवं वर्तमान स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि नशे के अवैध कारोबार पर नियंत्रण के लिए आबकारी विभाग द्वारा नियमित निरीक्षण एवं प्रवर्तन की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने निर्देशित किया कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार, खरीद, बिक्री एवं ड्रग तस्करी के विरुद्ध किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ड्रग मुक्त भारत के सपने को साकार किए जाने हेतु नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता,सामुदायिक भागीदारी,परामर्श और पुनर्वास गतिविधियों को मजबूत करने के लिए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की जरूरत है। विशेषतः युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है जिससे भारत का युवा वर्ग नशा मुक्त जीवन यापन कर सके और वह समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन सकें। जनपद की अंतरराज्यीय सीमाओं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। इसके लिए इंटेलिजेंस तंत्र को और अधिक सुदृढ़ किया जाए, ताकि मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों को समय रहते चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके।उन्होंने शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, एनसीबी, समाज कल्याण विभाग, जिला पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। विद्यालयों के समीप गुटखा, सिगरेट एवं अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। साथ ही विद्यार्थियों के माध्यम से वाद विवाद, चित्रकला, स्लोगन लेखन एवं निबंध प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों द्वारा नशा मुक्ति का संदेश व्यापक स्तर पर पहुंचाया जाए।जिलाधिकारी ने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि सभी मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया जाए तथा बिना लाइसेंस नार्कोटिक्स पदार्थ रखने अथवा बेचने वाले मेडिकल स्टोरों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही कोडीन युक्त दवाओं की अवैध खरीद बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में एसीपी पवन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी तरुण कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर जय सिंह, एनसीबी से नरेंद्र खारी, इंटेलिजेंस से तारिका झा, नोएडा प्राधिकरण से अनुज त्रिवेदी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जितेंद्र बहादुर एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button