GautambudhnagarGreater noida news

शिवराज शर्मा इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर का परिणाम रहा प्रतिशत दसवीं में निशांत, 12वीं में स्नेहा भगत बनी टॉपर। स्कूल में सभी टॉपर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित 

शिवराज शर्मा इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर का परिणाम रहा प्रतिशत दसवीं में निशांत, 12वीं में स्नेहा भगत बनी टॉपर। स्कूल में सभी टॉपर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। बिलासपुर कस्बे के शिवराज शर्मा इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें टॉपर्स छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया इसमें दसवीं व 12वीं की छात्र और छात्राएं शामिल थे हम आपको बता दें 12 वीं में स्नेहा भगत टॉपर बनी इसके अलावा राधिका सेंगर, लवीश,सुप्रिया, शिवानी चौधरी, विक्रम झा, प्रियांशी भाटी, वंश गोस्वामी,राहुल कुमार सपना, दिव्यांश द्विवेदी, मोहित, बांके,एकता व कुणाल ने भी महत्वपूर्ण प्राप्त किए

वहीं 10 वीं में निशांत टॉपर रहे इसके अलावा प्रवीण,आकाश, वंशिका,निकिता भाटी दलजीत,आर्यन राज, रवि मिश्रा, शौर्य,खुशी, नैना, शुभी,आदित्य पांडे, प्राची पाल, अनूप, आयुषी,खुशी, लक्ष्य, रिया विकास व रेहान सैफी ने भी महत्वपूर्ण प्राप्त किए इन सभी को स्कूल के डायरेक्टर सी पी कौशिक, चेयरमैन चंद्रशेखर शर्मा, प्राचार्या विनीता शर्मा, हेमलता ने सभी को सम्मानित किया इस मौके पर विनीता शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा

Related Articles

Back to top button