गौतमबुद्धनगर के भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए भागदौड़ हुई तेज़,29 लोगों ने किया आवेदन। 15 जनवरी के आसपास हो जाएगी जिला अध्यक्ष की घोषणा।
गौतमबुद्धनगर के भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए भागदौड़ हुई तेज़,29 लोगों ने किया आवेदन। 15 जनवरी के आसपास हो जाएगी जिला अध्यक्ष की घोषणा।
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिला जो बिल्कुल दिल्ली से सटा हुआ जिला है वहां के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पद के लिए कवायत तेज हो गई है और अब तक 29 आवेदन भाजपा के जिला पार्टी कार्यालय में दिए गए हैं उम्मीद है कि 15 जनवरी के आसपास जिलाध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी अगर आवेदकों की बात की जाए तो वर्तमान जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी के अलावा सुभाष भाटी, अभिषेक शर्मा, सेवानंद शर्मा, दीपक भारद्वाज,सत्येंद्र नागर,धर्मेंद्र कोरी, सुनील भाटी सिरसा,योगेश चौधरी, सुनील शर्मा, पंकज रावल,महेश शर्मा, सुशील शर्मा, अशोक रावल, अरविंद ठाकुर, राहुल पंडित,ठाकुर धर्मेंद्र भाटी ने भी आवेदन किया है जैसा आप सभी को मालूम है कि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी को लगभग डेढ़ साल पहले जिला अध्यक्ष बनाया गया था उन्होंने भी दावेदारी की है इसके अलावा जेवर क्षेत्र से भी ठाकुर अरविंद, ठाकुर धर्मेंद्र भाटी सुशील शर्मा योगेश चौधरी ने भी जिला अध्यक्ष का दावा ठोका है हालांकि जितने भी आवेदक हैं वह पार्टी से जुड़े हैं और पार्टी के लिए काम कर रहे हैं लेकिन कुछ कार्यकर्ता दबी जुबान में कहते हैं कि जेवर क्षेत्र के लोगों को कभी भी मौका नहीं दिया जाता तो जेवर क्षेत्र के भी कई लोग इस बार मैदान में है निर्णय तो भारतीय जनता पार्टी के बड़े स्तर से ही होगा लेकिन पहली बार गौतमबुद्धनगर से इतने आवेदक सामने आए हैं इस बारे में जेवर क्षेत्र के धर्मेंद्र भाटी का कहना है कि सभी पार्टी के हित में कार्य कर रहे हैं पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं तो सबको आवेदन करने का अधिकार है उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी निर्णय लेगी उसे हर कार्यकर्ता को सहर्ष स्वीकार करना चाहिए यह पार्टी नेतृत्व को निर्णय लेना है कि किसको जिम्मेदारी देनी है