GautambudhnagarGreater Noida
ऐच्छर गाँव के किसानों का धरना 15 वे दिन भी रहा जारी, प्राधिकरण की सद्बुद्धि के लिए हवन का किया आयोजन।
ऐच्छर गाँव के किसानों का धरना 15 वे दिन भी रहा जारी, प्राधिकरण की सद्बुद्धि के लिए हवन का किया आयोजन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ऐच्छर गाँव के धरने में 15 वे दिन भी सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाए धरने में पहुँचे और प्राधिकरण के अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए हवन किया और अपनी माँगो को लेकर नारेबाज़ी की समिति के प्रवक्ता ब्रिजेश भाटी ने बताया की आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जाकर सभी संगठनों को समर्थन दिया 23 फ़रवरी को संयुक्त किसान मोर्चा गौतमबुद्ध नगर के साथ मिलकर दिल्ली कूच करेंगे इस मौके पर शशींद्र भाटी विक्रम भाटी देवीराम रोहतास मावी बलराम भाटी महावीर पाल महेश बाबा नेतराम रणजीत नागर धर्म नागर अनिल यूसुफ़ अली यासिन अली मौजूद रहे