GautambudhnagarGreater noida news

सांसद आगा नुरुल्लाह मेहंदी का भाकियू अम्बावता के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीस गाजी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत,किसानों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन 

सांसद आगा नुरुल्लाह मेहंदी का भाकियू अम्बावता के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीस गाजी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत,किसानों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन 

सिकंदराबाद ।भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीश गाजी एडवोकेट के सिकंदराबाद स्थित निवास पर श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र कश्मीर प्रदेश से सांसद आगा नुरुल्लाह मेहदी 4:00 बजे शाम अपने काफिले के साथ पहुंचे जहां अनीस गाजी एडवोकेट के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया तथा भारतीय किसान यूनियन अंबावता की कार्यकर्ता काफिले के रूप में सिकंदराबाद की सीमाबॉर्डर से ही सांसद जी को अनीश गाजी के आवास पर लेकर आए वहां पर अनीस गाजी ने किसानों की समस्याओं को लोकसभा में उठाने के लिए एक ज्ञापन सांसद को दिया जिस पर सांसद ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों से जुड़ी हुई हर बात को हर समस्या को हम लोकसभा में उठाने का काम करेंगे उन्होंने वादा किया अनीस गाजी से की एमएसपी गारंटी कानून की आवाज हम लोकसभा में उठाएंगे और किसानों का कर्ज माफ करने की आवाज भी हम लोकसभा में उठाएंगे उन्होंने कहा कि जो स्वागत और सम्मान और प्यार क्षेत्र के लोगों ने दिया है उसको हम कर्ज के रूप में वापस करने का काम करेंगे उन्होंने कहा ज्ञापन की सारी बातें हम लोकसभा में उठाकर उसकी समाधान करने का काम करेंगे इस अवसर पर किसान यूनियन अंबावता के बुलंदशहर जिला अध्यक्ष बलराज मावी जिला प्रभारी मोहसिन भाटी तौसीफ गाजी सभासद आसिफ गाजी जाकिर अंसारी अब्बास नकवी सोनू रहमान नज्जू गाजी तहसील अध्यक्ष हरिमोहन बढ़ाना डॉक्टर रामावतार राहुल चौधरी साबिर अली हसानुद्दीन मुबीन मलिक सलमान मलिक रफीक गाजी नजर गाजीआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button