ओमेगा 1 की ग्रीन बेल्ट देव वाटिका में पौधा रोपण का हुआ कार्यक्रम,यमुना प्राधिकरण के ओ एस डी और जेवर एयर पोर्ट के नोडल ऑफिसर शैलेन्द्र भाटिया हुए शामिल
ओमेगा 1 की ग्रीन बेल्ट देव वाटिका में पौधा रोपण का हुआ कार्यक्रम,यमुना प्राधिकरण के ओ एस डी और जेवर एयर पोर्ट के नोडल ऑफिसर शैलेन्द्र भाटिया हुए शामिल
ग्रेटर नोएडा ।ओमेगा 1 की एक ग्रीन बेल्ट देव वाटिका में पौधा रोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । नीम, पीपल, आंवला, बहेड़ा, बेल, सहजन इत्यादि के, *मिशन वन लाख प्लांट्स के तहत, लगभग 100 पौधे लगाए गए । मिशन के संयोजक ओम रायज़ादा ने बताया कि इस कार्यक्रम में ओमेगा 1 की सभी सोसाइटियों क्रमशः गंदर्भ, ग्रीन वुड्स, इंजीनियर्स पार्क, गोल्फ व्यू, रक्षा एनक्लेव, पार्श्वनाथ, एल्पाइन, ब्लैक गोल्ड, ट्विन टावर्स और डिवाइन ग्रेस इत्यादि के पदाधिकारी व वहां के निवासी उपस्थित हुए और उन्होंने अपने विचार रखे।ग्रेटर नोएडा शहर के अन्य हिस्सों से भी लोगों ने प्रतिभाग किया । मंजीत सिंह, आलोक सिंह, राकेश भाटी, रवि सक्सेना समेत कई लोगों ने उत्साहित होकर पौधा लगाया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यमुना प्राधिकरण के ओ एस डी और जेवर एयर पोर्ट के नोडल ऑफिसर शैलेन्द्र भाटिया की उपस्थिति व उनका संबोधन रहा । उन्होंने पर्यावरण को बचाने और पेड़ पौधे लगाने का महत्व समझाया । उन्होंने ओम रायज़ादा के प्रकृति और पर्यावरण से प्रेम करने की प्रशंसा की ।ओम रायज़ादा चाहते हैं कि ओमेगा 1 की सोसाइटियों के सभी लोग सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए साथ आएं