सेक्टर पी-3 के लोगों ने एकता व भाईचारे का दिया संदेश,सेक्टर में नई आरडब्ल्यूए का गठन हुआ निर्विरोध।अमित भाटी बने अध्यक्ष,हरेंद्र प्रताप सिंह महासचिव
सेक्टर पी-3 के लोगों ने एकता व भाईचारे का दिया संदेश,सेक्टर में नई आरडब्ल्यूए का गठन हुआ निर्विरोध।अमित भाटी बने अध्यक्ष,हरेंद्र प्रताप सिंह महासचिव
ग्रेटर नोएडा ।सेक्टर पी-3 के लोगों ने एकता व भाईचारे का परिचय देते हुए सेक्टर में नई आरडब्ल्यूए का गठन निर्विरोध किया। जिसमें सेक्टर के लोगों के साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने अहम भूमिका निभाते हुए चुनाव ही नहीं लड़ा और निर्विरोध चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ऐसे में पी-3 सेक्टर में लोगों की एकता शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। पी-3 सेक्टर में 21 सितंबर को आरडब्ल्यूए की नई कार्यकारिणी का चुनाव होना था। प्रचार के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी हुई। शनिवार को सभी को मनाकर निर्विरोध कार्यकारिणी चुन ली गई। अमित भाटी को अध्यक्ष व हरेंद्र प्रताप सिंह को महासचिव बनाया गया है। मीरा सिंह, प्रतिभा चौधरी, रमेश गुप्ता व तेजपाल शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। मधुर गोयल को सचिव बनाया गया है। निवर्तमान अध्यक्ष व चुनाव अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कोषाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन एसके शर्मा व सुशील पाल का प्राप्त हुआ है। सभी के प्रयास से दोनों नामों पर भी सहमति बना ली जाएगी।