इमलिया गांव के लोग शमशान घाट, मुख्य रास्तों से कोसों दूर। चौधरी प्रवीण भारतीय
इमलिया गांव के लोग शमशान घाट, मुख्य रास्तों से कोसों दूर। चौधरी प्रवीण भारतीय
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के इमलियाका गांव के एक व्यक्ति के देहांत होने पर उनके परिवार एवं गांव में दुख का माहौल हो गया। लेकिन गांव के लोगों को बड़ी समस्या का सामना ओर करना पड़ा जब बरसात के मौसम में गांव के कीचड़ युक्त मुख्य रास्ते से गांव के एवं रिश्तेदारों ने हाथों में जुते,चप्पल लेकर शव यात्रा को लेकर शमशान तक पहुंचे तो देखा की शमशान घाट में टीन शेड भी टूटा हुआ है।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस संदर्भ में करप्शन फ्री इंडिया संगठन की कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य बलराज हूंण के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक रवि एनजी संबोधित पत्र ओएसडी गिरीश झा को सौंपा।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं आलोक नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के इमलिया गांव में मूलभूत समस्या जैसे शमशान घाट एवं गांव के मुख्य रास्तों की स्थिति बहुत ही खराब है। इसका खुलासा जब हुआ जब आज गांव में भोला प्रधान के भाई की मृत्यु के बाद उनके दाह संस्कार करने के लिए गांव के लोग सब को लेकर शमशान की तरफ बढ़े तो गांव के लोग एवं रिश्तेदार अपने जूते चप्पल को हाथों में लेकर एवं कपड़ों को ऊपर कर कीचड़ युक्त रास्ते व गहरे-गहरे गड्ढों से शमशान घाट पहुंचे तो देखा की टीन शेड भी टूटा हुआ है। ऊपर से बारिश हो रही थी। चौधरी प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने कहा वैसे तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सभी गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने का वादा किया था। लेकिन आज भी गांवों के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से तत्काल इन समस्याओं के समाधान की मांग की है अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन आंदोलन करेगा।