हाईमास्ट लाइटों से रोशन होंगे रिहायशी सेक्टरों के पार्क, ग्रेनो प्राधिकरण ने निकाले टेंडर, जल्द लगने शुरू होंगे। लाइटों पर करीब 3 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन
हाईमास्ट लाइटों से रोशन होंगे रिहायशी सेक्टरों के पार्क, ग्रेनो प्राधिकरण ने निकाले टेंडर, जल्द लगने शुरू होंगे। लाइटों पर करीब 3 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के आवासीय सेक्टरों के पार्को में जल्द ही हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने इन लाइटों को लगवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। ये लाइटें बहुत जल्द लगनी शुरू हो जाएंगी।ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36, 37, पाई वन व टू, बिल्डर्स एरिया, पी-3, ओमीक्रॉन-1ए, सेक्टर-31 (स्वर्णनगरी) के निवासियों ने पार्काें मेें हाईमास्ट लाइटें लगवाने की मांग की थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इन सेक्टरों के पार्कों में ब्लैक स्पॉट चिंहित कर हाईमास्ट लाइटें लगवाने के निर्देश दिए। प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के वर्क सर्किल दो के वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ भारद्वाज व टीम ने सर्वे कर सेक्टर-36, 37, पाई वन व टू, बिल्डर्स एरिया, पी-3, ओमीक्रॉन-1ए, सेक्टर-31 (स्वर्णनगरी) के सेक्टरों के 34 पार्कों में ब्लैक स्पॉट के रूप में चिंहित किए हैं। इनमें 16 व 12.5 मीटर ऊंचाई की 34 हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। इनकी टेंडर प्रक्रिया फाइनल हो गई है। हाईमास्ट लाइटें एकाध माह में लगनी शुरू हो जाएंगी। ये सभी एलईडी हाईमास्ट लाइटें होंगी। इससे रोशनी अधिक होगी। पारंपरिक फ्लड लाइटों की तुलना में इन हाईमास्ट लाइटों से बिजली खपत भी कम होगी, जिससे बिजली की भी बचत होगी। उन्होेंने बताया कि जरूरत पड़ने पर 15 अतिरिक्त हाईमास्ट लाइटें लगाई जा सकती हैं।
एसीईओ का बयान
“सेक्टरवासियों की मांग पर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने सर्वे कर पार्कों में 34 स्थान चिंहित किए हैं। इन सभी स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें जल्द लगा दी जाएंगी। इनकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। हाईमास्ट लाइटें लगने से इन सेक्टरों में ब्लैक स्पॉट खत्म हो जाएंगे।