भारतीय किसान यूनियन के संगठन का हुआ विस्तार।
भारतीय किसान यूनियन के संगठन का हुआ विस्तार।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग गांव चौगानपुर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में चौधरी नितिन भाटी के फार्म पर संगठन के विस्तार को लेकर हुई जिसकी अध्यक्षता जगत भाटी ने एवं संचालन अनित कसाना ने किया पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया है लेकिन आज तक किसानों को 10 परसेंट प्लॉट आबादी निस्तारण किसानो की बैक लीज के मुद्दों का कोई समाधान नहीं किया है किसान प्राधिकरण को चक्कर काट रहे हैं गौतमबुद्धनगर मे हजारो कंपनियां लगी हुई है लेकिन गौतमबुद्धनगर के युवाओं के लिए उन फैक्ट्री में रोजगार नहीं दिया जाता इसलिए युवा बेरोजगार है जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण प्राधिकरण द्वारा किया गया है उसके परिवार के लोगों को नक्शा 11 के आधार पर रोजगार मिलना सुनिश्चित करें इन्हीं समस्याओं को लेकर संगठन में आस्था रखते हुए हबीबपुर डेरी तुशियाना सीखैरपुर आदि गांव के सुमित भाटी नितिन भाटी. आलोक शर्मा राहुल भाटी (बिसरख) परवेश भाटी ब्रिजेश भाटी ललित भाटी गौरी भाटी राजेंद्र चेची लीलू भड़ाना (हरकेश नगर) सोनू खटाना दीपचंद नेता जी (खेर पुर) सचिन भाटी प्रदीप भाटी विपिन भाटी कवित भाटी नितिन भाटी सुरेंद्र भाटी सैकड़ो लोगों ने सदस्यता ग्रहण की प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक ने बताया अगर जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी इस मौके पर रॉबिन नागर राजे प्रधान बेली भाटी विनोद शर्मा सुनील प्रधान अमित डेढा सुबेराम मास्टर एडवोकेट संदीप चपराना नागेश महेश खटाना योगेश भाटी ललित चौहान राजू चौहान बिरजू लाला यादव सुनील यादव अतुल चौहान प्रीतम सिंह रतिराम शर्मा सोनू अमित जैलदार अरविंद इंद्रेश चेची प्रदीप परवीन आदि सैकड़ो किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे