फेडरेशन ऑफ आर डब्ल्यू ऐज के पदाधिकारियों ने एसीईओ वी एस लक्ष्मी को शहर की समस्याओं से कराया अवगत।
फेडरेशन ऑफ आर डब्ल्यू ऐज के पदाधिकारियों ने एसीईओ वी एस लक्ष्मी को शहर की समस्याओं से कराया अवगत।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। फेडरेशन ऑफ आर डब्ल्यू ऐज के पदाधिकारियों ने एसीईओ वी एस लक्ष्मी को शहर की समस्याओं से अवगत कराया गया। फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ने सेक्टरों में जल आपूर्ति की बहुत बड़ी समस्या है इसके लिए कोई उचित उपाय किया जाए शहर में आए दिन गंगाजल एवं सप्लाई लीकेज होती है इसको दुरुस्त किया जाए फेडरेशन के महासचिव ऋषि पाल भाटी ने कहा कि सेक्टरों के आसपास नाले बने हुए हैं उसमें हमेशा हादसा होता है जैसे गाय का गिरना अभी पिछले महीने सेक्टर पी 3 में खुले नाले की वजह से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी सेक्टरों के अंदर गेस्ट हाउस पीजी एवं कमर्शियल गतिविधि के कारण लगातार गंदगी एवं अपराध बढ़ रहे हैं सभी पर पेनल्टी लगाई जाए शहर के अंदर दिशा सूचक बोर्ड पर प्राधिकरण के बगैर परमिशन के बोर्ड एवं पंपलेट चिपकाए जाते हैं इन पर कार्रवाई होनी चाहिए।शहर के अंदर गंगाजल का पानी आ रहा है लेकिन किसी भी शहर वासी को इसकी कोई जानकारी नहीं है इसका टाइम निश्चित करें और शहर वासियों को इसका समय भी बताएं शहर मैं बढ़ती हुई आबादी के अनुसार नियमित रूप से साफ, सफाई, झाड़ू, लगाना नहीं हो रहा है सफाई कर्मियों की मैन पॉवर बढ़ाई जाए अगर पानी के बिल पर हर वर्ष 10% बढ़ोतरी को वापस नहीं किया गया तो फेडरेशन के पदाधिकारी उच्च न्यायालय की शरण लेंगे इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष सैक्टर पी 3 भुवनेश गर्ग सेक्टर ज्यू 3, सतीश शर्मा सेक्टर डेल्टा वन,दिनेश सिंह डेल्टा वन भी मौजूद रहे