किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की अमरपुर में हुई बैठक किसानों की समस्याओं पर हुआ मंथन।
किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की अमरपुर में हुई बैठक किसानों की समस्याओं पर हुआ मंथन।
ग्रेटर नोएडा।किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की बैठक गाँव अमरपुर में रविंद्र प्रधान के आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता प्रताप नागर एवं संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लौकेश भाटी ने किया इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि अमरपुर के आस पास के गांवों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिग्रहण करना चाहता है सभी ग्रामवासियों के साथ चर्चा कर यह फ़ैसला लिया गया है कि जब तक सर्किल रेट का 4 गुना मुआवज़ा एवं भूमि अधिग्रहण क़ानून 2013 के तहत प्राधिकरण मुआवज़ा नहीं देता है तब तक ज़मीन को अधिग्रहण नहीं करने दिया जाएगा एवं क्षेत्र के बच्चों को रोज़गार प्राधिकरण को देना होगा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि संगठन हर ग़रीब बेसहारा के साथ खड़ा है किसी भी क़ीमत पर प्राधिकरण को ग्रामीणों का शोषण नहीं करने दिया जाएगा मज़बूती के साथ क्षेत्र की लड़ाई को लड़ा जाएगा इस मौक़े पर संगठन का विस्तार करते हुए रविन्द्र प्रधान को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं ओमवीर बीडीसी को मेरठ मंडल सचिव नियुक्त किया इस मौक़े पर सैकड़ों लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की इस मौक़े पर बॉलकिशन नागर बाबू प्रधान सरदा प्रधान प्रताप नागर बृजेश भाटी धर्मपाल नागर लौकेश भाटी आलोक नागर विनोद मलिक हरेंद्र नागर विनोद कसाना अरूण नागर विपिन नागर फिरे नागर उमेश राणा चमन नागर अजबसिह जगत बीडीसी विजेंदर सिंह नवनीत मालिक मिशरी नागर सहित आदि लोग मौजूद रहे