GautambudhnagarGreater noida news

समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारियों एवं पीडीए प्रहरियों की बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्र प्रधान के नेतृत्व में हुई आयोजित

समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारियों एवं पीडीए प्रहरियों की बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्र प्रधान के नेतृत्व में हुई आयोजित

ग्रेटर नोएडा ।नई बस्ती, जीटी रोड स्थित विजय सिंह पथिक लॉ कॉलेज में समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारियों एवं पीडीए प्रहरियों की एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्र प्रधान के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में एसआईआर (SIR) के बाद प्रकाशित ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के सही एवं समयबद्ध सत्यापन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक का संचालन पूर्व महासचिव जगवीर नम्बरदार द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने गांव एवं बूथ की वोटर लिस्ट का गंभीरता से सत्यापन करें। यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो समय रहते उसका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा षड्यंत्र के तहत एसआईआर के माध्यम से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करना चाहती है, जिसे समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सजग रहते हुए विफल करेगा।पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्र प्रधान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से करारी हार के बाद भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है। इसी कारण सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर वोटरों के अधिकार छीनने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीडीए प्रहरी पूरी तरह सजग हैं और न तो किसी भी वास्तविक वोटर का नाम कटने देंगे और न ही किसी भी सूरत में फर्जी वोटर को वोटर लिस्ट में शामिल होने देंगे।बैठक में प्रमुख रूप से राजकुमार भाटी, गजराज नागर, इंद्र प्रधान, सुधीर भाटी, जगवीर नम्बरदार, देवेंद्र टाइगर, रोहित मत्ते गुर्जर, अक्षय चौधरी, जगत खारी, सुनील भाटी, कुलदीप भाटी, विकास भनोता, चमन एडवोकेट, मेहंदी हसन, राजू नम्बरदार, दीपक नागर, दीपक शर्मा, हैप्पी पंडित, विपिन नागर, प्रशांत भाटी, मोहित नागर, अशोक भाटी, रॉबिन इंद्र प्रधान, सोनू प्रधान, चमन मास्टर, जुगती चौधरी, मनोज शर्मा, विपिन सेन, अनिल प्रजापति, अनिल नागर, हरवीर प्रधान, सी.पी. सोलंकी, विनोद लोहिया, विक्रम टाइगर, बाबूराम नागर, अबरार खान, हारुन सैफी, दिगंबर सिंह, डॉ. शशि यादव, विजेंद्र चौहान, हरेंद्र प्रधान, दिनेश कुमार, हरीश खारी, विजय गुर्जर, मनदीप भाटी, सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button