BulandshahrGautambudhnagarGreater noida news

जिला पंचायत सभागार बुलन्दशहर में डॉ० अंतुल तेवतिया अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक,जी०एस०टी० कम होने पर की गई सरकार की भूरी-भूरी प्रशंसा

जिला पंचायत सभागार बुलन्दशहर में डॉ० अंतुल तेवतिया अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक,जी०एस०टी० कम होने पर की गई सरकार की भूरी-भूरी प्रशंसा

ग्रेटर नोएडा ।सभागार, जिला पंचायत बुलन्दशहर में डॉ० अंतुल तेवतिया अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आहूत हुई। जिसमें भारत सरकार द्वारा जी०एस०टी० की पुरानी दरों (05 प्रतिशत से 28 प्रतिशत तक ) को जी०एस०टी० की संशोधित दरें (00 प्रतिशत से 18 प्रतिशत तक ) लागू किये जाने के सम्बन्ध में, प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान (फेज – 5.0 ) एवं मा0 मुख्यमंत्री द्वारा “विकसित उत्तर प्रदेश @2047 : समृद्धि का शताब्दी पर्व ” महाभियान के अन्तर्गत चर्चा करते हुए पोर्टल पर सुझाव भी अपलोड किये गये। साथ ही विभागीय एजेण्डा में शामिल बिन्दुओं आदि पर भी चर्चा उपरान्त प्रस्ताव पास हुए। जिला पंचायत की उक्त आहूत बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी धर्म त्रिपाठी द्वारा किया गया, जिसमें सदस्य शैलेश शर्मा, नाहर सिंह, गीता चरौरा, रेनू, अनुराधा, ओंकार सिंह, अनिल सूर्यवंशी, मांगेराम, लटूर सिंह आदि सदस्यगण जिला पंचायत, जिला पंचायत के अधिकारीगण / कर्मचारीगण एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे । बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यगण द्वारा जी०एस०टी० कम होने पर सरकार की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा समस्त मा० सदस्यगण जिला पंचायत, समस्त अधिकारीगण/कर्मचारीगण, जिला पंचायत एवं पत्रकार बन्धुओं का उक्त बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए दिनांक 01.10.2025 को बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी ।

Related Articles

Back to top button