GautambudhnagarGreater noida news

इंडस्ट्रियल एंटरप्रेनीअर्स एसोसिएशन ने एक भव्य होली महोत्सव का किया आयोजन, 500 से अधिक उद्यमी हुए शामिल

इंडस्ट्रियल एंटरप्रेनीअर्स एसोसिएशन ने एक भव्य होली महोत्सव का किया आयोजन, 500 से अधिक उद्यमी हुए शामिल

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल एंटरप्रेनीअर्स एसोसिएशन ने एक भव्य होली महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें सभी उपस्थित सदस्य और उनके परिवार ने मिलकर होली के इस रंगीन पर्व का आनंद लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से फूलों से होली खेली गई और सभी के माथे पर चंदन का तिलक भी लगाया गया, जिससे वातावरण में एक विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल बना। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों और संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में जी एन ग्रुप ऑफ इंस्टीटूट के चेयरमैन बी एल गुप्ता, जीएनआईओटी के चेयरमैन राजेश गुप्ता, लॉयड इंस्टिट्यूट के निदेशक राजीव अग्रवाल, SGST से अतिरिक्त आयुक्त ग्रेड 2 विवेक आर्य , संयुक्त आयुक्त योगेश विजय , उपायुक्त पुलिस सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी , एमएसएमई ओखला कार्यालय से निदेशक आर के भारती एव सहायक निदेशक सुनील कुमार , यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा एव वरिष्ठ प्रबंधक एन के जैन, जिला रोजगार कार्यालय से मनीषा अत्री, एनपीसीएल से अरुनाशीष डे, हरेंद्र कुमार, जितेंद्र धामत एव टीम, शारदा यूनिवर्सिटी से अमित सहगल एव मधुकर देशमुख, लॉयड इंस्टिट्यूट से एस पी द्विवेदी, आरबीएमआई इंस्टिट्यूट के निदेशक श्याम सुंदर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने उधमियों को होली की शुभकामनाएं दी तथा पुलिस उपायुक्त ने उधमियों को सुहार्दपूर्ण एव सुरक्षित होली खेलने की सलाह दी। एमएसएमई मंत्रालय के ओखला कार्यालय से निदेशक आर के भारती ने अपने उदभोदन मे उधमियों को सरकार की योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।महोत्सव में आयोजित लाइव बैंड ने अपने संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोग नाचते-गाते और एक-दूसरे के साथ खुशियाँ साझा करते हुए इस उत्सव का भरपूर आनंद उठाते रहे। मंच संचालन गुरदीप सिंह तुली एव नरेंद्र सोम ने किया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल होली के त्योहार की खुशियाँ मनाना था, बल्कि उद्योग जगत के लोगों को एकजुट करना और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना भी था।

इंडस्ट्रियल एंटरप्रेनीअर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज सिंघल ने इस आयोजन के दौरान सभी को होली की शुभकामनाएँ दी और इस तरह के सामूहिक आयोजनों को हमेशा बढ़ावा देने का संकल्प लिया।यह आयोजन सभी के लिए यादगार रहा, और सभी ने इस रंगीन और खुशहाल माहौल में एक-दूसरे के साथ मिलकर होली के त्योहार को मनाया साथ ही स्वादिस्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया। इस कार्यक्रम में लगभग 500 उद्यमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button