GautambudhnagarGreater noida news

गौतम बुद्ध नगर के उद्यमियों को भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने हेतु इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन ने पुलिस विभाग का किया आभार व्यक्त 

गौतम बुद्ध नगर के उद्यमियों को भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने हेतु इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन ने पुलिस विभाग का किया आभार व्यक्त 

ग्रेटर नोएडा । इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) के प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर के एडिशनल कमिश्नर राजीव नारायण मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा मिश्रा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुलिस विभाग द्वारा जनपद में उद्यमियों और उद्योगों को भयमुक्त एवं सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया गया। भेंटवार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उद्यमियों से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण समस्याएं भी प्रस्तुत कीं, जिन पर मिश्रा ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर में सुरक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। जिले में नई पुलिस चौकियों का निर्माण, महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पिंक बूथों की स्थापना, तथा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के लिए नए स्थानों पर अधोसंरचना निर्माण जैसे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।एडिशनल कमिश्नर राजीव नारायण मिश्रा ने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस विभाग सदैव उद्यमियों के हितों का ध्यान रखेगा। उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और भविष्य में भी उनके सुझावों पर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) इस रचनात्मक सहयोग के लिए पुलिस विभाग का हार्दिक धन्यवाद करता है और आशा करता है कि इसी तरह प्रशासन व उद्योग जगत के बीच सहयोग का यह सेतु और भी सशक्त होगा। इस अवसर पर इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA)की तरफ से अध्यक्ष अमित उपाध्याय संस्था के वरिष्ठ सदस्य ए डी पाण्डेय उपाध्यक्ष कृष्णा शर्मा कार्यकारिणी सदस्य राजेश खन्ना कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल संजय पांचाल, मनोज कुमार, रुपेश चौधरी एवं अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button