अपनी मांगों को लेकर शिक्षामित्रो ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
अपनी मांगों को लेकर शिक्षामित्रो ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जिले के शिक्षामित्र ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा संघ के जिला अध्यक्ष जगबीर भाटी ने बताया कि पूरे प्रदेश में आज शिक्षामित्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इस प्राथमिक शिक्षा में संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील यादव ने बताया कि अगर अगस्त महीने में हमारी मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है 5 सितंबर 2024 को प्रदेश भर का शिक्षा मित्रों धरना प्रदर्शन करेगा। शिक्षामित्र की प्रमुख मांगे नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को अस्थाई करते हुए नियमित वेतनमान दिया जाए ।वर्तमान में महंगाई को देखते हुए नियमितीकरण होने तक अन्य राज्यों (राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार) की भांति शिक्षामित्रों को वेतन/ मानदेय दिया जाए ।मूल विद्यालय से वंचित शिक्षामित्रों को पुनः मूल विद्यालय उनकी ग्राम पंचायत के अन्य विद्यालय में समायोजित करने की अनुमति प्रदान करें ।महिला शिक्षामित्रों को विवाहोपरांत उनकी ससुराल के जनपद में समायोजित किया जाए ।
शिक्षामित्रों को इ0पी0एफ0 योजना में शामिल किया जाए ।शिक्षामित्रों को आयुष्मान योजना में शामिल करते हुए मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए ।मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को आर्थिक सहायता देते हुए परिवार के एक सदस्य को उक्त पद पर समायोजित किया जाए
धरने में मानवेंद्र भाटी रविंद्र रोशा, राजीव शर्मा तस्लीम खान नरेश खारी, अजब सिंह संतोष सनोज कुमार डॉक्टर रवि करण आदि ने अपने विचार प्रकट किया।अजब राज, संदीप , राजेश पूनम रेखा गीत कुसुम, निधि, कृष्ण अवतार, कालूराम विनोद रंजीत इंदिरा, तरुण पवार, पचौरी, मंजू मीना, रजनी सहित सैकड़ो शिक्षामित्र ने प्रतिभाग किया



