GautambudhnagarGreater NoidaNPCL

चोरी की बिजली से रोशन था हॉस्टल, स्टोन क्रशर चलाते भी पकड़ा। बिजली चोरों पर एनपीसीएल का शिकंजा, 77 लाख का लगा जुर्माना

चोरी की बिजली से रोशन था हॉस्टल, स्टोन क्रशर चलाते भी पकड़ा

बिजली चोरों पर एनपीसीएल का शिकंजा, 77 लाख का लगा जुर्माना

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार को नॉलेज पार्क 3 स्थित कैसल बॉजय हॉस्टल में भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई। डेटा एनालसिस के माध्यम से चिन्हित करने के बाद एनपीसीएल की विजिलेंस टीम ने पाया कि हॉस्टल में सर्विस केबल के मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी की जा रही थी। जांच के दौरान पता चला कि मीटर से छेड़छाड़ कर पूरे हॉस्टल में 50 कमरे बिजली की चोरी से रोशन हो रहे थे। इस हॉस्टल में नीलम भाटी के नाम पर बिजली कनेक्शन लिया गया है जिस पर 1 लाख 37000 रुपए का बकाया भी है। एनपीसीएल की टीम ने जांच के दौरान 114 किलोवाट बिजली चोरी दर्ज कर 28 लाख 69 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।इसके अलावा मुबारकपुर गांव में सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के पास सुनील नाम के शख्स को चोरी की बिजली से स्टोन क्रशर का संचालन करते पकड़ा गया। सुनील ट्रांसफॉर्मर से सीधे अवैध केबल जोड़कर चोरी की बिजली से स्टोन क्रशर का संचालन कर रहा था और उसने एनपीसीएल से किसी प्रकार का कोई कनेक्शन भी नहीं लिया था। सुनील के खिलाफ पहले भी बिजली चोरी का एक मामला दर्ज कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एनपीसीएल की विजिलेंस टीम ने उसके ऊपर 51 किलोवाट की बिजली चोरी दर्ज कर 48 लाख 33 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सुनील के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत बिजली चोरी का मामला भी दर्ज कराया गया है।बिजली चोरों के खिलाफ एनपीसीएल का अभियान आनेवाले दिनों में और तेज होनेवाला है। एनपीसीएल की क्षेत्र की जनता से अपील है कि वो मीटर के जरिए वैध तरीके से ही बिजली का उपयोग करें। बिजली चोरी में जो भी लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ एनपीसीएल की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button