श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज, दनकौर में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया लोहड़ी का पावन पर्व
श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज, दनकौर में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया लोहड़ी का पावन पर्व

ग्रेटर नोएडा ।श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज, दनकौर में लोहड़ी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स और उप-प्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता के कुशल दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स और उप-प्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता द्वारा पारंपरिक रूप से पवित्र अग्नि प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर कॉलेज का समस्त शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा। सभी सदस्यों ने अग्नि में तिल, गुड़, रेवड़ी और मूंगफली अर्पित कर मंगल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पर्व की बधाई दी और कहा कि लोहड़ी का त्यौहार आपसी भाईचारे और नई ऊर्जा का प्रतीक है। उप-प्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज परिवार की एकजुटता की सराहना की। पूरे कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर उत्सव के रंग में डूबा रहा और सभी ने पारंपरिक गीतों के साथ इस पर्व का आनंद लिया। उक्त कार्यक्रम का संचालन कु0 नगमा सलमानी द्वारा किया गया।



