एनआईईटी ग्रेटर नॉएडा में दो दिवसीय स्मार्ट इण्डिया हैकथॉन – 2023 के सॉफ्टवेयर एडिशन के ग्रांड फ़िनाले का हुआ समापन, प्रतिभागियों में दिखा गजब का उत्साह
एनआईईटी ग्रेटर नॉएडा में दो दिवसीय स्मार्ट इण्डिया हैकथॉन – 2023 के सॉफ्टवेयर एडिशन के ग्रांड फ़िनाले का हुआ समापन, प्रतिभागियों में दिखा गजब का उत्साह
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एनआईईटी ग्रेटर नॉएडा में 19 से 20 दिसंबर 2023 को स्मार्ट इण्डिया हैकथॉन -2023 के एडिशन के ग्रांड फ़िनाले का समापन समारोह 20 दिसंबर 2023 को सम्पन्न हुआ एनआईईटी पांचवीं बार स्मार्ट इण्डिया हैकथॉन का आयोजन एक नोडल सेंटर के रूप में कर रहा है। 19 दिसंबर 2023 को एनआईईटी में स्मार्ट इण्डिया हैकथॉन-2023 का नोडल सेंटर के रूप में उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमोडोर (से.नि.) ए आनंद-भारतीय नौसेना, डॉ नवीन कुमार-असिस्टेंट डायरेक्टर-इंटरनेशनल सेल-एआईसीटीई, निर्णायक मंडल के सदस्य, डॉ विनोद एम् कापसे-निदेशक-एनआईईटी, प्रतिभागीगण तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।डॉ विनोद एम् कापसे (एनआईईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर हेड) ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। एनटीआरओ की ओर से अखिलेश वारियार-निदेशक ने एनआईईटी नोडल सेंटर पर हैकथॉन के आयोजन से संबन्धित अपने अनुभव व्यक्त किए तथा इसके सफल आयोजन के लिए एनआईईटी नोडल सेंटर की आयोजन समिति के क्रिया-कलापों की सराहना की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कमोडोर (से.नि.) ए आनंद-भारतीय नौसेना ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों को उत्साहित किया तथा कहा कि, “हार या जीत तो जीवन का हिस्सा है। कभी हम हारते हैं और कभी हमारी जीत होती है। इस सब में सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण यह है कि हम पूरे उत्साह एवं लगन से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। परिणाम हमारे हाथ में नहीं होता है, लेकिन अगर पूरी लगन से काम किया जाये तो परिणाम सकारात्मक ही होगा”। उन्होने सभी विजता टीमों को बधाई दी तथा सभी से आग्रह किया कि देश की समस्याओं को हमे खुद ही हल करना है और ऐसे में स्मार्ट इण्डिया हैकथॉन जैसे आयोजन न केवल अपनी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं बल्कि समस्याओं के समाधान के उत्तम विकल्प भी सामने ला रहे हैं। उन्होंने कहा की हमें आपने देश की युवा शक्ति पर पूर्ण विश्वास है और निश्चित ही जो भी प्रॉब्लम स्टेटमेंट एनआईईटी के नोडल सेंटर पर दिए गए हैं उन सभी का प्रभावी समाधान सामने आ सकेगा। विदित हो कि एनआईईटी ग्रेटर नॉएडा नोडल सेंटर पर एनटीआरओके 6 प्रॉब्लम स्टेटमेंट के समाधान के लिए देश के 17 राज्यों से 30 टीमों ने प्रतिभाग किया। विजेता टीमों में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (वेल्लोर-तमिलनाडु) की टीम ‘फ्यूचर फिट्स’, भर्तिहार यूनिवर्सिटी (कोयंबटूर-तमिलनाडु) की टीम ‘ज़ेन बाइट्स’, ए पी शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (ठाणे-महाराष्ट्र) की टीम ‘बिट हेड्स’, मनीपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (मनीपाल-कर्नाटक) की टीम ‘क्रिप्टोनाइट’, महर्षि कारवे स्त्री संस्थान (पुणे-महाराष्ट्र) की टीम ‘टोरेंट-ज़ी’ तथा जीएसएफसी यूनिवर्सिटी (वडोदरा-गुजरात) की टीम ‘गीक्स1’ शामिल रहीं। सभी विजेता टीमों को रु 1 लाख की पुरस्कार राशि तथा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। विजेता टीमों की घोषणा डॉ नवीन कुमार-असिस्टेंट डायरेक्टर-इंटरनेशनल सेल-एआईसीटीई ने की। एनआईईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर के एसआईएच-स्पोक मयंक दीप खरे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अदिति मट्टू, हर्ष अवस्थी, डॉ मनीष कौशिक, संजय कुमार, राहुल कुमार शर्मा, विवेक रंजन, सुमित शर्मा तथा आयोजन समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।