श्री धार्मिक रामलीला समिति का भव्य दशहरा महोत्सव 22 सितंबर से, विश्वस्तरीय मंचन की तैयारियां पूरी।
श्री धार्मिक रामलीला समिति का भव्य दशहरा महोत्सव 22 सितंबर से, विश्वस्तरीय मंचन की तैयारियां पूरी।
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर पाई ऐच्छर स्थित श्री धार्मिक रामलीला मैदान में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले विशाल दशहरा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को समिति की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता परमपूज्य गोस्वामी सुशील महाराज ने की।समिति के अध्यक्ष आनंद भाटी ने जानकारी दी कि इस बार रामलीला मंचन देश के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोधपुर और बीकानेर से 100 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे।
इस वर्ष मंचन के लिए 350 फीट लंबे स्टेज पर 2200 स्क्वायर फीट का अत्याधुनिक एलईडी बैकग्राउंड लगाया जा रहा है। पिछली बार 1800 स्क्वायर फीट एलईडी का इस्तेमाल हुआ था। मीडिया प्रभारी अतुल आनंद ने बताया कि इस बार का मंच विश्वस्तरीय होगा और दर्शकों को बेहतरीन अनुभव देगा।सचिव विमलेश रावल ने बताया कि दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था इस बार पहले से बेहतर और सुदृढ़ होगी। साथ ही मेले और झूले का आकर्षक संयोजन दर्शकों को अतिरिक्त आनंद प्रदान करेगा।समिति ने साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष फोकस किया है। आयोजन स्थल को मंदिर जैसा पवित्र वातावरण देने के साथ ही उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कानूनी प्रावधानों का पालन करने की भी पूरी तैयारी है।इस बार दशहरा महोत्सव में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के क्रमशः 60, 55 और 50 फीट ऊंचे पुतलों का दहन किया जाएगा। आतिशबाजी से यह कार्यक्रम और भी भव्य होगा। इसके अलावा पहली बार भगवान श्रीराम को समर्पित गीत, संगीत और नृत्य की विशेष संध्या आयोजित होगी, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के गायक, नर्तक और कलाकार प्रस्तुति देंगे। भगवान श्रीराम की भव्य महाआरती भी आयोजन का मुख्य आकर्षण होगी।इस अवसर पर मुख्य संस्थापक गोस्वामी सुशील जी महाराज, संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर, पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी, हरवीर मावी, मुख्य संरक्षक नरेश गुप्ता, संरक्षक सुशील नागर, धीरेंद्र भाटी, मनोज गुप्ता, सतीश भाटी, दिनेश गुप्ता, पवन नागर, बालकिशन सफीपुर, धीरज शर्मा, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली, सुभाष भाटी, उमेश गौतम, योगेंद्र भाटी, मनीष डाबर, रोशनी सिंह, चैनपाल प्रधान, मीडिया प्रभारी अतुल आनंद, उपाध्यक्ष जितेंद्र भाटी, सत्यवीर मुखिया, फिरे प्रधान, पी.पी. शर्मा, सुनील बंसल, महेश कमांडो, सचिव एडवोकेट विमलेश रावल, ज्योति सिंह, वीरपाल मावी, जयदीप सिंह, गीता सागर, यशपाल नागर और तेजकुमार भाटी सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।