लॉयड बिज़नेस स्कूल में पीजीडीएम 2023–25 का भव्य एवं गरिमामय दीक्षांत समारोह हुआ सम्पन्न
लॉयड बिज़नेस स्कूल में पीजीडीएम 2023–25 का भव्य एवं गरिमामय दीक्षांत समारोह हुआ सम्पन्न

ग्रेटर नोएडा। लॉयड बिज़नेस स्कूल में पीजीडीएम बैच 2023–25 का दीक्षांत समारोह अत्यंत उत्साह, गरिमा और भावनात्मक वातावरण में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 150 विद्यार्थियों को पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) की उपाधि प्रदान की गई। संस्थान ने यह बताते हुए गर्व व्यक्त किया कि इस बैच के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थी आज देश-विदेश की प्रतिष्ठित कॉरपोरेट संस्थाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जो लॉयड बिज़नेस स्कूल की उद्योगोन्मुखी, मूल्य-आधारित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सशक्त प्रमाण है।कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों का अभिनंदन किया और अपने संबोधन में बताया कि किस प्रकार लॉयड बिज़नेस स्कूल ने अकादमिक उत्कृष्टता, नवाचार, मजबूत उद्योग-संपर्क एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के माध्यम से प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है।समारोह में प्रतिष्ठित मुख्य अतिथि सजीव राजशेखरन, प्रबंध निदेशक, फिलिप्स AVA एवं TVP टेक्नोलॉजी, तथा विशिष्ट सम्मानित अतिथि उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी लिमिटेड, ने विद्यार्थियों को अपने प्रेरणास्पद उद्बोधनों से मार्गदर्शन प्रदान किया।अपने संबोधन में सजीव राजशेखरन ने जीवन में कृतज्ञता (Gratitude) के महत्व पर विशेष बल देते हुए ‘मिसिंग टाइल सिंड्रोम’ का उल्लेख किया और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे जीवन में उपलब्ध अच्छाइयों के प्रति सदैव आभारी रहें।वहीं उत्तम लाल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी स्वयं में एक ब्रांड है, और अपनी विशिष्ट क्षमताओं, मूल्यों एवं नैतिकता के माध्यम से ही वे कॉरपोरेट जगत में स्थायी पहचान बना सकते हैं। दीक्षांत समारोह में विशेष अतिथि के रूप में अजय प्रसाद, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, हाउडेन इंडिया, एवं वरिंदर वर्मा, चेयरमैन, पीपलवर्स (Pepalverse) की गरिमामय उपस्थिति रही। दोनों उद्योग विशेषज्ञों की उपस्थिति ने विद्यार्थियों को उद्योग के व्यावहारिक अनुभवों और भविष्य की संभावनाओं से परिचित कराया।कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जूही कुमारी एवं हर्षित राठौर को स्वर्ण पदक, शिवा गुप्ता को रजत पदक, तथा रुशाली सिंह एवं अलाउद्दीन मलिक को कांस्य पदक प्रदान किया गया।समारोह की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण समारोह में ईमानदारी , विनम्रता एवं राष्ट्र सेवा के मूल्यों को अपने व्यक्तिगत एवं पेशेवर जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। यह शपथ लॉयड बिज़नेस स्कूल के डीन, डॉ. रिपुदमन गौर द्वारा दिलाई गई, जो संस्थान की मूल्य-आधारित शिक्षा एवं भारतीय नैतिक परंपराओं को सशक्त रूप से प्रतिबिंबित करती है।दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए गर्व, भावनाओं और प्रेरणा से भरा अवसर रहा। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि उन्हें मूल्यनिष्ठ, आत्मविश्वासी एवं राष्ट्र के प्रति उत्तरदायी पेशेवर बनने की दिशा में प्रेरित करने वाला भी सिद्ध हुआ।



