GautambudhnagarGreater noida news

वनस्थली पब्लिक स्कूल, ज़ीटा-1 के नन्हें सितारों की चमक इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल में बिखरी

वनस्थली पब्लिक स्कूल, ज़ीटा-1 के नन्हें सितारों की चमक इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल में बिखरी

ग्रेटर नोएडा।वनस्थली पब्लिक स्कूल, ज़ीटा-1 के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल, सेक्टर-93B में आयोजित बहुप्रतीक्षित इंटर स्कूल प्रतियोगिता ‘Cognitive 3.0’ में शानदार सफलता अर्जित की। इस प्रतियोगिता में खेतान, डी.पी.एस., जी.डी. गोयनका, एस्टर पब्लिक स्कूल सहित लगभग 30 से अधिक नामी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा और रचनात्मक माहौल के बीच वनस्थली के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया और विद्यालय का नाम गौरव से ऊँचा किया।

विशेष रूप से, वनस्थली की नन्हीं प्रतिभाओं ने अद्वितीय प्रदर्शन किया —

अविका (कक्षा 3) ने Runway Radius प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता का शानदार परिचय दिया। त्रिशिका (कक्षा 2) ने Origami Ecoscapes में अपने कौशल से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या निकिता तोमर ने बच्चों को स्वयं ट्रॉफी प्रदान की और उनके उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की। वहीं, वनस्थली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सना जैन ने विद्यालय प्रांगण में बच्चों का सम्मान करते हुए कहा कि – “इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना और व्यक्तित्व विकास को नई ऊँचाइयाँ देती हैं।” वनस्थली के नन्हें-मुन्नों की इस उपलब्धि ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बल पर सफलता की हर सीढ़ी को पार किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button