सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों से कहा कि बूथ पर सभी मूलभूत सुविधाएं एवं बैरिकेडिंग आदि व्यवस्था इस समय रहते की जाए सुनिश्चित।
सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों से कहा कि बूथ पर सभी मूलभूत सुविधाएं एवं बैरिकेडिंग आदि व्यवस्था इस समय रहते की जाए सुनिश्चित।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत गौतम बुद्ध नगर के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक सिमरनदीप सिंह ने विश्व भारती स्कूल सेक्टर-28 नोएडा में पहुंचकर पिंक बूथ का स्थलीय निरीक्षण किया। पिंक बूथ पर सभी महिला मतदान कार्मिकों की ड्यूटी रहेगी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि बूथ पर आने जाने वाले सभी रास्ते एवं बूथ के अंदर प्रकाश आदि की व्यवस्था को पूर्व में ही सुनिश्चित करा ले।सामान्य प्रेक्षक ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी सुविधाएं बूथ पर समय रहते सुदृढ़ कर ली जाए। उन्होंने कहा कि जिन मतदान कार्मिकों की ड्यूटी मतदान केन्द्र पर लगाई गई है, उनके लिए बिजली, पानी आदि की समस्त सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उन्होंने मतदान केंद्र व बूथ पर साइन बोर्ड, रैंप, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था समय रहते कर ली जाए ताकि, मतदान के दिन मतदाताओं को कोई समस्या न हो। उन्होंने इस अवसर पर बीएलओ द्वारा घर-घर मतदाता पर्ची वितरण कार्य की स्थिति का भी अवलोकन किया। उन्होंने बीएलओ से कहा कि सभी मतदाताओं की मतदाता पर्ची समय रहते मतदाताओं तक पहुंचा दी जाए, ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को कोई समस्या ना हो।