जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में । खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अभियान चलाकर विभिन्न प्रतिष्ठानों से 14 खाद्य पदार्थों के नमूने किए संग्रहित
जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अभियान चलाकर विभिन्न प्रतिष्ठानों से 14 खाद्य पदार्थों के नमूने किए संग्रहित

गौतमबुद्धनगर।आगामी नववर्ष के दृष्टिगत जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु संग्रहित कर रहे हैं।इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खाद्य सुरक्षा विभाग की अलग अलग टीमों द्वारा संपूर्ण जनपद में एक साथ विभिन्न रेस्टोरेंट पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए निरीक्षण एवं छापा/नमूना संग्रहण की कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि सेक्टर-132 नोएडा स्थित मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट से रियूज्ड कुकिंग रिफाइंड पॉम ऑयल का 01 नमूना तथा सेक्टर-135 नोएडा स्थित सबवे से चिकन क्यूब का 01 नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर पटेल द्वारा लिया गया। सेक्टर-74 नोएडा स्थित के एफ सी रेस्टोरेंट से कुकिंग राइसब्रान ऑयल का 01 नमूना, पिज्जा हट से सॉस का 01 नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ पी सिंह द्वारा लिया गया। गौर सिटी मॉल ग्रेटर नोएडा स्थित डोमिनोज से पिज्जा का 01 नमूना तथा इमली रेस्टोरेंट से डोसा का 01 नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह द्वारा लिया गया। सेक्टर-62 नोएडा स्थित मैकडॉनल्ड रेस्टोरेंट से रियूज्ड कुकिंग पॉम ऑयल का 01 नमूना तथा सेक्टर 63 नोएडा स्थित डोमीनो’एस पिज्जा से चीज़ व डो का 01-01 नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर सरोज द्वारा लिया गया। नॉलेज पार्क 2 स्थित केएफसी रेस्टोरेंट से खाद्य सुरक्षा अधिकारी मालती द्वारा पॉपकॉर्न राइस बॉल (नॉनवेज )का 01 नमूना लिया गया। टप्पल रोड जेवर स्थित ज़ोमिनो’डी पिज्जा से पिज्जा का से 01 नमूना एवं बुंदेला चौक जेवर से दूध का 01 नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविंद्र नाथ वर्मा द्वारा लिया गया। सेक्टर-18 डी एल एफ मॉल स्थित डोमिनोज से पैपी पनीर पिज्जा का 01 नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी रितु सक्सेना द्वारा लिया गया। बीटा-2 ग्रेटर नोएडा स्थित बर्गर किंग से पनीर पेटीज का 01 नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार गुप्ता द्वारा लिया गया। क्लियो स्ट्रीट, क्लियो काउंटी, सेक्टर-121, नोएडा स्थित सबवे रेस्टोरेंट पर 42.84 किग्रा इटेलियन (व्हाइट) डफ ब्रेड स्टिक पर Use by/Expiry date अंकित न होने के कारण 01 नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के पांडेय ने संग्रहीत कर शेष सीज किया गया तथा विनिर्माण इकाई को भी को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस प्रेषित किया जा रहा है। इस प्रकार कुल 14 नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं। प्रवर्तन कार्यवाही देर रात जारी रहेगी तथा प्रतिष्ठानों के निरीक्षण में मिल रही कमियों पर सुधार नोटिस निर्गत निगत किए जा रहे हैं।सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के निर्देशन में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके



