श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का हुआ एक दिवसीय प्रथम शिविर आयोजित
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का हुआ एक दिवसीय प्रथम शिविर आयोजित
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।दिनांक 9 मार्च 2024 को श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय प्रथम शिविर आयोजन दनकौर कस्बे में हुआ शिविर का प्रारंभ सरस्वती के चित्र के समक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, उप प्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता, विज्ञान संकाय अध्यक्ष श्री अमित नागर और कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 देवानंद सिंह कार्यक्रम अधिकारी संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयं सेवियों द्वारा श्रमदान किया गया। द्वितीय सत्र में एक संगोष्ठी का आयोजन पर्यावरण बचाओ देश बचाओ विषय पर हुआ। मंच का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० देवानंद सिंह ने किया इस अवसर पर विज्ञान संकाय के प्राध्यापक श्री अमित नागर, डॉ० रश्मि गुप्ता ने मुख्य वक्ताओं के रूप में अपनी भूमिका अदा की। इनके अतिरिक्त डॉ० प्रशांत कुमार कन्नौजिया, श्री सुनील कुमार, डॉ० अनुज कुमार भड़ाना, डॉ० शिखा रानी, डॉ० संगीता रावल, डॉ० अजमत आरा, श्रीमती प्रीति सिंघल के द्वारा पर्यावरण बचाओ देश बचाओ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इसी सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 देवानंद सिंह के निर्देशन में पर्यावरण बचाओ देश बचाओ विषय पर जन जागरूकता रैली दनकौर कस्बे में निकाली गई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में स्वयं सेवियो ने पर्यावरण जन जागरूकता के नारे लगाकर दनकौर वासियों को जागरूक किया जन जागरूकता रैली में चैकी प्रभारी आशीष यादव और पुलिस प्रशासन में लोकेश गौतम और अरुण कुमार ने अपना सहयोग प्रदान किया। तृतीय सत्र में स्वयं सेवी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कविता और गीत आदि की प्रस्तुति की गई स्वयं सेविका कु0 ज्योति शर्मा, खुशबू, ईशा, सिमरन, सोनाली, कोमल, निशा, खुशबू आदि की विशेष भूमिका रही। जन जागरूकता रैली अभियान एवं शिविर में समस्त स्टाफ का योगदान रहा।