जगत फार्म व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह के निवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी का पर्व
जगत फार्म व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह के निवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी का पर्व
ग्रेटर नोएडा। लोहड़ी का पावन पर्व ग्रेटर नोएडा, जगत फार्म में, जगत फार्म व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह के निवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोहड़ी के पीछे का इतिहास यह है कि,16 वीं सेंचुरी में पाकिस्तान के रॉबिन हुड के रूप में जाने, जाने वाले राय अब्दुल्लाह खान थे, उधर सुंदर दास एक किसान थे, उनकी दो पुत्रियां थीं, सुंदरी और मुंदरी। वह उनकी शादी करना चाहता था, किन्तु गांव के लंबरदार की उन पर नज़र थी। यह बात उसने रॉबिन हुड, दुल्ला भट्टी को बताई। दुल्ला भट्टी ने पूरे गाँव में आग लगा दी,और सुंदरी मुंदरी का विवाह वहीं पर कराया, जहां उनके पिता चाहते थे। उसी समय से यह गाना प्रचलित हुआ। सुंदर मुंदरिय तेरा कौन बेचारा वे, दुल्हा भट्टी वाला ओय । सभी को माघी पूर्णिया तथा महाकुंभ की शुभकामनाएं देते हुए, पूरे देश के नागरिक प्रसन्नता से 2025 व्यतीत करें, यही कामना सभी ने की।