किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल से छह सूत्रीय मांगों को लेकर की मुलाकात
किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल से छह सूत्रीय मांगों को लेकर की मुलाकात
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के 1976 से 1997 के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल से छह सूत्रीय मांगों को लेकर मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने सभी बिंदुओं को विस्तारपूर्वक राष्ट्रीय प्रवक्ता को समझाया और निष्कर्ष पर बातचीत की। किसानों के द्वारा दिए गए ज्ञापन में आबादी के लिए 10% विकसित भूमि दी जाने, वर्ष 1976 से नोएडा प्राधिकरण ने भिन्न-भिन्न गांव की कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण अलग-अलग दर से किया गया उन सभी को उनको भी एक समान नीति के तहत भेदभाव ने रखते हुए 297 रुपए प्रति गज की दर से मुआवजा राशि वितरित की जाने, किसानों पर आश्रित भूमिहीनों को आवासीय भूखंड दिए जाने, नौकरी में किसानों को आरक्षण का लाभ, शिक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थानों में किसानों को आरक्षण, सभी गांवों का आबादी निस्तारण प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत किया जाना जैसी महत्वपूर्ण मांगें थी।वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा की सभी मांगों उच्च स्तर पर जल्द पहुंचाया जाएगा और जल्द से जल्द किसानों की सभी समस्या का निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान, सतीश कनारसी, पप्पे नागर, अर्जुन प्रजापति, कमल यादव, अविनाश सिंह, सचिन अंबावता, वेद राम चौहान, कृष्ण कुमार चौहान, टीकम सिंह चौहान, विपिन चौहान, चयन सिंह चौहान आदि मौजूद थे।