GautambudhnagarGreater Noida

एसबीआई ब्रांच मेनेजर डोली लोटन के ट्रांसफर होने पर पूरे स्टाफ ने दी शुभकामनाएं।

एसबीआई ब्रांच मेनेजर डोली लोटन के ट्रांसफर होने पर पूरे स्टाफ ने दी शुभकामनाएं।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। दनकौर भारतीय स्टेट बैंक में डोली लोटन ब्रांच मेनेजर पद पर तैनात थी इस मौके पर ब्रांच के पूरे स्टाफ ने उनको बधाई दी और शुभकामनाएं दी आगे भी वह अच्छा कार्य करते रहे रमेश चंद्र शर्मा ने बताया की डोली लोटन ब्रांच मैनेजर आने के बाद दनकौर ब्रांच में काफी अच्छा बिजनेस किया और अपने rbo नोएडा में अच्छा बिजनेस किया है और पब्लिक की समस्याएं सही सुनी गई सुभाष नागर में बताया की गरीब और किसान की ब्रांच संबंधित समस्याएं भी अच्छे तरीके से समाप्त की है और ब्रांच में काफी अच्छा बिजनेस किया स्टाफ के लिए काफी को अच्छी तालमेल बनाकर ब्रांच मैनेजर रही ब्रांच की भीड़ भी बहुत कम कर दी वरना स्टेट बैंक में लाइन लगती थी और काफी भीड़ रहती थी ब्रांच मैनेजर ने काफी हद तक कंट्रोल किया और अच्छे से कार्य होने लगा इस मौके पर वहां स्टाफ बधाई और शुभकामनाएं दी इस मौके पर काफी लोग मौजूद रहे BM अर्चना,रमेश चंद्र शर्मा, तारकेश्वरी मैम, नितेश गुप्ता , सुभाष नागर, प्रभात कुमार, धर्मवीर शर्मा, जितेन्द्र सोलंकी, सुरेन्द्र भाटी, आकाश जेन, सागर , सुमित , राहुल, आदि लोग मोजूद रहे

Related Articles

Back to top button