8वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में द ड्रीम स्पोर्ट्स एकेडमी का दबदबा,जीते पदक
8वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में द ड्रीम स्पोर्ट्स एकेडमी का दबदबा,जीते पदक

ग्रेटर नोएडा ।मधुसूदन हॉल, राउरकेला (ओडिशा) में 30 व 31 दिसंबर को आयोजित 8वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में द ड्रीम स्पोर्ट्स एकेडमी, बिलासपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया।चैंपियनशिप का आयोजन ओडिशा ताइक्वांडो यूनियन द्वारा किया गया, जिसे इंडियन ताइक्वांडो यूनियन द्वारा प्रोमोट किया गया।। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दौरान इंडियन ताइक्वांडो यूनियन के सचिव मुकेश कुमार साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 30 दिसंबर 2025 को संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस अधीक्षक राउरकेला नितेश वधवानी मुख्य अतिथि तथा उप निदेशक खेल सुदीप्त नायक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।वहीं प्रतियोगिता का समापन 31 दिसंबर 2025 को हुआ, जिसमें रघुनाथपाली (राउरकेला) के विधायक दुर्गा चरण तांती मुख्य अतिथि रहे और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
नोएडा के खिलाड़ियों ने जीते 12 पदक
उत्तर प्रदेश की ओर से नोएडा के दनकौर क्षेत्र से 12 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। द ड्रीम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 12 पदक अपने नाम किए।जिनमें स्वर्ण पदक विजेता: मयंक, शिवम, कार्तिक, सोनाक्षी (खेरली भाव) और शुभी नागर, रजत पदक विजेता अंकित, मदीना (अट्टा फतेहपुर) और सुशांत रहे,कांस्य पदक विजेता: प्राची, नितिन शर्मा (रोशनपुर), प्रदीप और यश राजदान रहे
प्रशासनिक सहयोग से मिली बड़ी सफलता
इस उपलब्धि में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम एवं जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का अहम योगदान रहा। उनके सहयोग, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन और सकारात्मक माहौल मिला, जिसका परिणाम राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के रूप में सामने आया।खिलाड़ियों की इस सफलता का श्रेय मुख्य प्रशिक्षक प्रदीप कुमार एवं टीम मैनेजर रोहित नागर के समर्पित प्रयासों को भी दिया गया है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और खेल प्रेमियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।



