GautambudhnagarGreater noida news

आजादी के बाद तरक्की का, जो सपना देखा था,आज जेवर में नोएडा जीबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की पहली वैलिडेशन फ्लाइट के उतरने के बाद हुआ पूरा। धीरेन्द्र सिंह

आजादी के बाद तरक्की का, जो सपना देखा था,आज जेवर में नोएडा जीबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की पहली वैलिडेशन फ्लाइट के उतरने के बाद हुआ पूरा। धीरेन्द्र सिंह

जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्षेत्र की खुशहाली का बनेगा कारण। धीरेन्द्र सिंह

ग्रेटर नोएडा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने वैलिडेशन फ्लाइट के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज का दिन, इस देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। मेरी आंखें नम है, क्योंकि मैं देश की आजादी के बाद, जिस सपने को लेकर बड़ा हुआ, वह सपना आज मेरी आंखों के सामने पूरा होता नजर आया। आज जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की वैलिडेशन का कार्य पूरा हुआ।

एयरपोर्ट के बनने के बाद उत्तर भारत के असंख्य नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा देश की तरक्की में जेवर का बहुत बड़ा योगदान होगा तथा आने वाले समय में जेवर, प्रदेश और देश के आर्थिक विकास का माध्यम बनेगा। ”
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि “नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भविष्य में रोजगार सृजन का नया स्तंभ होगा। सिविल एविएशन से पूरा सहयोग मिलेगा। यह क्षेत्र पहले काफी पिछड़ा हुआ था, लेकिन एयरपोर्ट के आने से यह क्षेत्र एक अग्रणी और आर्थिक विकास केंद्र के रूप में जाना जाने लगा है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न सिर्फ यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह उतारेगा, बल्कि व्यापार के लिए एक बड़ा कार्गो हब भी होगा, रोजगार पैदा होंगे साथ ही हॉस्पिटैलिटी बढ़ेगी।”

इस मौके पर जनपद गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि “आज नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के ट्रायल के दौरान इंडिगो की लैंडिंग के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना।” इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू , ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन, सांसद गौतमबुद्धनगर डॉक्टर महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, पुलिस आयुक्त जनपद गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह आदि अनेकों अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की प्रगति की समीक्षा बैठक की। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की वैलिडेशन फ्लाइट का स्वागत वाटर कैनन से किया गया। इंडिगो की वैलिडेशन फ्लाइट का नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू , सांसद महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, माननीय मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल आदि लोगों ने नारियल फोड़ कर स्वागत किया। अंत में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में कार्यरत कामगारों का भी अभिनंदन किया। इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव श्रीकुमार हर्ष, अमित सिंह, ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी साद मियां, एसीपी जेवर, कोतवाली प्रभारी जेवर संजय कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button