GautambudhnagarGreater noida news

जिलाधिकारी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 को लेकर आरडब्ल्यूए व एओए पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

जिलाधिकारी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 को लेकर आरडब्ल्यूए व एओए पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

गौतमबुद्धनगर।जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट के सभागार में आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (तृतीय संस्करण) को लेकर आरडब्ल्यूए व एओए पदाधिकारियों से संवाद करते हुए उनका इस भव्य आयोजन में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आह्वान किया।जिलाधिकारी ने कहा कि 25 से 29 सितम्बर, 2025 तक आयोजित होने वाला यह ट्रेड शो प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, औद्योगिक प्रगति तथा उद्यमशीलता का अंतर्राष्ट्रीय मंच होगा। उन्होंने बताया कि इस मेगा इवेंट में देश-विदेश के प्रमुख उद्यमी, निवेशक, निर्यातक तथा क्रेता- विक्रेता शामिल होंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने आरडब्ल्यूए व एओए पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के निवासियों को इस ट्रेड शो में भाग लेने हेतु प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश की गौरवशाली पहचान को सुदृढ़ करेगा और “वोकल फॉर लोकल” की दिशा में भी एक अहम कदम सिद्ध होगा। जिलाधिकारी ने आयोजन के दौरान आगंतुकों की सुविधाओं, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, स्वच्छता एवं सुरक्षा जैसे पहलुओं पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनभागीदारी से ही इस आयोजन को सफल बनाया जा सकेगा।इस दौरान आरडब्ल्यूए व एओए पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के भव्य आयोजन में हमारी ओर से पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में अपर जिला अधिकारी मंगलेश दुबे, इंडिया एक्सपो मार्ट के वरिष्ठ अधिकारी, आरडब्ल्यूए, एओए पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button