जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों एवं गांवों को जोड़ने वाले मंझावली पुल के अंतर्गत आने वाली भूमि का किया गया स्थलीय निरीक्षण।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों एवं गांवों को जोड़ने वाले मंझावली पुल के अंतर्गत आने वाली भूमि का किया गया स्थलीय निरीक्षण।
मंझावली पुल परियोजना से प्रभावित काश्तकारों किसानों से वार्ता करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
जनपद में परियोजना को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए सम्बन्धित किसानों द्वारा आपसी समझौते के आधार पर दी गई मौखिक सहमति
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर।जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा द्वारा आज उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों एवं गांवों को जोड़ने वाले मंझावली पुल के अंतर्गत आने वाली भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं संबंधित महत्वपूर्ण परियोजना को जनपद में तीव्र गति से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जिन किसानों की जमीन इस परियोजना में आ रही है उन सभी किसानों से वार्ता की गयी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के शो विंडो गौतमबुद्धनगर से हरियाणा का फरीदाबाद शहर से सीधा जुड़ने जा रहा है। मंझावली पुल के जरिए अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा सिटी तीनों शहर सीधे जुड जाएंगे। लोगों को कुंडली, गाजियाबाद, पलवल एक्सप्रेस और कालिंदी कुंज से होकर ग्रेटर नोएडा आना-जाना पड़ता है, जिसके लिए गौतमबुद्धनगर से मंझावली पुल एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी का माध्यम बन जाएगा। यह सरकार का बहुत महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जिसकी सौगात जनपद को प्राप्त होने जा रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिन किसानों की जमीन इस परियोजना में आ रही है उन सभी किसानों से गहन विचार-विमर्श किया, जिसके बाद परियोजना को जनपद में तीव्र गति से आगे बढ़ाने के लिए सम्बन्धित किसानों द्वारा आपसी समझौते के आधार पर मौखिक सहमति दी गई। जिलाधिकारी द्वारा किसानों की मौखिक सहमति के उपरान्त अपर जिलाधिकारी भू0/अ0 को निर्देशित किया की जो भूमि संरेखण में आ रही है, उसके संबंधित कृषकों से पृथक से वार्ता करके आपसी सहमति से प्रतिकर/भूमि का मूल्य निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने परियोजना को जनपद में तीव्र गति से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में यह परियोजना शीघ्रता के साथ पूर्ण हो सके। इस खबर का संदीप जैन ज़िला महामंत्री व्यापारी सुरक्षा फ़ोरम संस्थान रज़ीo ने स्वागत किया है इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी(भू0/अ0) बच्चू सिंह एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।