पिछले 8 साल से कोर्ट के चक्कर काट रहा है विकलांग, नहीं मिल पा रहा न्याय।
पिछले 8 साल से कोर्ट के चक्कर काट रहा है विकलांग, नहीं मिल पा रहा न्याय।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। एक विकलांग पिछले 8 साल से सूरजपुर कोर्ट के चक्कर काट रहा है मगर उसे इंसाफ नहीं मिल पा रहा है अब राष्ट्रीय लोक दल नेता और अधिवक्ता एडवोकेट प्रियंका अत्री ने उसे इंसाफ का भरोसा जताया है और सबसे बड़ी बात यह है कि वह उसका केस भी फ्री में लड़ रही हैं उन्होंने बताया कि सूरजपुर एचटी मीडिया कंपनी में काम करते वक्त इस व्यक्ति की टांग क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसमें हॉस्पिटल में भर्ती करने के बाद टांग को काटना पड़ा इस व्यक्ति की कंपनी ने कोई मदद नहीं की किसी भी प्रकार की इलाज भी खुद अपने पैसे से कर्जा लेकर कराया अब कोर्ट में 8 साल से सफर कर रहा है। गरीब आदमी को किस तरीके से सताया जा रहा है इसकी तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है आने-जाने में भी राजेंद्र राम को बहुत तकलीफ होती है टांग की वजह से कोर्ट में फीस देने के भी पैसे नहीं है मैं इसका कैस फ्री में ही लड़ रही हूं पिछले 8 साल से न ही कंपनी ने मदद की ना ही पुलिस ने मदद की अब कोर्ट में सफर कर रहा है पिछले कई साल से इसकी सुनवाई इस वजह से नहीं हुई क्या इसके पास पैसे नहीं है यह गरीब आदमी है इसकी इतनी गलती है कि यह गरीब है