उ. प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ गोतमबुद्धनगर के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिक्षकों को सामूहिक समस्याओं पर की चर्चा
उ. प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ गोतमबुद्धनगर के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिक्षकों को सामूहिक समस्याओं पर की चर्चा
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोतम बुद्ध नगर का प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जनपद के जिलाधिकार से मुलाकात कर शिक्षकों को सामूहिक समस्याओं पर चर्चा की शिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रत्येक आदेश अध्यापकों को अपने अधिकारों से वंचित कर रहे है।बीएलओ का कार्य कर रहे शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण के लिए कार्यमुक्त करने का आदेश में विलंब।माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देकर बाल्य देखभाल अवकाश (CCL) स्वीकृत नहीं करना।किन्ही आवश्यक कारणों से बी एल ओ का कार्य नहीं करने पर वेतन अवरुद्ध करना।अति महत्वपूर्ण कार्य ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तैनात शिक्षकों को किराया भत्ता A श्रेणी से B श्रेणी से कर दिया जिससे अधिकांश अध्यापकों को कई हजार रुपए प्रत्येक माह आर्थिक हानि हो रही है। इन आदेशों के अतिरिक्त भी अन्य विभागीय आदेश है जो अध्यापकों को अधिकारों से वंचित कर रहे है।उपरोक्त समस्याओं के संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला ।सभी विषयों पर विस्तार से सकारात्मक चर्चा हुई। संघ के सभी विषयों को शीघ्र समाधान संबन्धित सक्षम अधिकारी को भेजा है।प्रतिनिधि मण्डल में मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी , जिला संरक्षक अशोक शर्मा , जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा , जिलामंत्री गजन भाटी , जिलाउपाध्यक्ष जगवीर भाटी , जिला संघठन मंत्री राजीव शर्मा ,मीडिया प्रभारी अरविन्द शर्मा , सदस्य राहुल भाटी , रीता शाहिता प्रवीण श्वेता वर्मा, शिवानी शर्मा आदि उपस्थित रहे।