महिला उन्नति संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम का बुके एवम शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत कर उन्हे “नारी शक्ति सम्मान” से नवाजा
महिला उन्नति संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम का बुके एवम शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत कर उन्हे “नारी शक्ति सम्मान” से नवाजा
ग्रेटर नोएडा ।जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को “नारी शक्ति सम्मान”महिला उन्नति संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मेधा रूपम का बुके एवम शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत कर उन्हे “नारी शक्ति सम्मान” से नवाजा गया।रेनू वाला शर्मा ने बताया की मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि जिले में महिलाओं की शिक्षा सुरक्षा और स्वास्थ्य, को लेकर बेहतर से बेहतर कार्य किए जाएंगे,इस अवसर पर उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य डॉ वंदना सिंह, नोएडा महानगर देहात अध्यक्ष पूजा अवाना, जिला महासचिव, मीना गौतम, सचिव किरण त्यागी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट प्रभारी, रानी देवी आदि भी मौजूद रही ।