GautambudhnagarGreater noida news

इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह से की मुलाकात,प्राधिकरण की औधोगिक भूखंड की नीलामी प्रक्रिया के खिलाफ दिया मांग पत्र

इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह से की मुलाकात,प्राधिकरण की औधोगिक भूखंड की नीलामी प्रक्रिया के खिलाफ दिया मांग पत्र

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह से मुलाकात की । संस्था ने प्राधिकरण की औधोगिक भूखंड की नीलामी प्रक्रिया के खिलाफ मांग पत्र प्राधिकरण को दिया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सिंघल ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया की वजह से भूखंड की बहुत बढ़ जाती है जिससे MSME को उधोग चलाने में बहुत समस्या आती है। इन्वेस्टर नीलामी प्रक्रिया की वजह से भूखंड महंगे दाम लगाकर खरीद लेते है जिससे असल काम करने वाले उद्यमी हमेशा किराए पर रह जाते है। नरेंद्र सोम ने कहा कि प्राधिकरण को कम से कम 4000 मीटर तक के भूखंड को नीलामी प्रक्रिया से बाहर रखना चाहिए और ड्रा द्वारा ऑडोगीक भूखंडों का आवंटन होना चाहिए। संस्था ने लंबे समय से किराए पर चल रहे उधोगो को ड्रा में भी वरीयता देने की बात कही। प्रमोद झा ने बताया कि संस्था सभी प्राधिकरणों एव जिले स्तर के सभी अधिकारियों को इस विषय पर मांग पत्र सौंपेगी। इसके बाद भी यदि सुनवाई नही होती है तो लखनऊ तक जाकर अपनी मांग रखेंगे। प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सिंघल, महासचिव संजीव शर्मा, विशाल गोयल,पी एस मुखर्जी, गुरदीप सिंह तुली, नरेंद्र सोम ,प्रमोद झा एव शिसुपम त्यागी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button