GautambudhnagarGreater noida news

‘ग्राम पाठशाला’ के प्रतिनिधिमंडल ने की नोएडा विधायक से झुंडपुरा स्थित लाइब्रेरी का नाम “रामवीर तंवर लाइब्रेरी मैन पुस्तकालय रखने की मांग 

‘ग्राम पाठशाला’ के प्रतिनिधिमंडल ने की नोएडा विधायक से झुंडपुरा स्थित लाइब्रेरी का नाम “रामवीर तंवर लाइब्रेरी मैन पुस्तकालय रखने की मांग 

नोएडा।नोएडा विधानसभा के विधायक पंकज सिंह से टीम ‘ग्राम पाठशाला’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्वर्गीय रामवीर तंवर (लाइब्रेरी मैन) द्वारा समाजहित में किए गए अतुलनीय एवं प्रेरणादायक कार्यों की विस्तृत जानकारी विधायक को दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि स्वर्गीय रामवीर तंवर ने अपने जीवनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया। विशेष रूप से नोएडा के ग्राम झुंडपुरा में नोएडा प्राधिकरण (NOIDA Authority) के अंतर्गत वर्षों से खंडहर पड़े बारातघर को पुस्तकालय में परिवर्तित कराने हेतु उन्होंने निरंतर संघर्ष और प्रयास किए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में पुस्तकालयों की स्थापना कर पुस्तक संस्कृति को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।दुर्भाग्यवश, मात्र 38 वर्ष की अल्पायु में हृदयगति रुकने से उनका आकस्मिक निधन हो गया। वे न केवल समाज के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक सच्चे रियल हीरो थे, जिनका जीवन समाजसेवा और शिक्षा को समर्पित रहा।देशवासियों एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की भावना को रखते हुए प्रतिनिधिमंडल द्वारा विधायक के समक्ष मांगें रखी गई जिनमे ग्राम झुंडपुरा स्थित लाइब्रेरी का नाम “रामवीर तंवर लाइब्रेरी मैन पुस्तकालय” रखा जाए।नोएडा शहर में किसी प्रमुख सड़क अथवा गोलचक्कर का नाम “रामवीर तंवर लाइब्रेरी मैन मार्ग” किया जाए।इन मांगों को लेकर विधायक पंकज सिंह को विधिवत ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर उन्होंने सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा कहा कि इन प्रस्तावों को यथाशीघ्र पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। टीम ‘ग्राम पाठशाला’ एवं उपस्थित समाजसेवियों ने सभी देशवासियों, शहरवासियों एवं जागरूक नागरिकों से इस मुहिम में सहयोग की अपील की। जो समाजसेवी अपना जीवन, समय और परिवार का समय समाजहित में समर्पित करते हैं, उनके कार्यों को स्मरणीय बनाना, सम्मान देना और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।इसी उद्देश्य के साथ टीम ‘ग्राम पाठशाला’ का प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिला और यह जनहितकारी पहल आगे बढ़ाई गई।

Related Articles

Back to top button