GautambudhnagarGreater Noida

ग्रेटर नोएडा वेस्ट और लाइन पार के गांवो के लोगों की दशकों पुरानी मांग होगी पूरी, सड़क के निर्माण का हुआ मुआयना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट और लाइन पार के गांवो के लोगों की दशकों पुरानी मांग होगी पूरी,
सड़क के निर्माण का हुआ मुआयना

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट और लाइन पार के गांवो के लोगों की दशकों पुरानी मांग को लेकर किसान सभा ने अपने धरने के दौरान 130 मीटर सड़क से लेकर बादलपुर होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाली 60 मी०सड़क के निर्माण के मुद्दे को उठाया था, उसी क्रम में बुधवार को फिर से प्राधिकरण के अधिकारियों को बुलाकर सड़क के निर्माण में तेजी लाने के लिए मौका मुआयना कराया,प्राधिकरण के अधिकारियों के सम्मुख सुझाव भी रखा की सादोपुर और बादलपुर गांव की जमीन 15 वर्ष पूर्व प्राधिकरण ने खरीदी हुई है अगर यह सड़क अच्छेजा गांव के बजाय इन दोनों गांव के रखबो से होकर निकले जो कि प्राधिकरण की अपनी जमीन है तो सहूलियत के हिसाब से सड़क का निर्माण जल्द होगा और प्राधिकरण को किसानों के विरोध का सामना भी नहीं करना पड़ेगा,हम उम्मीद करते है कि प्राधिकरण जनता की इस समस्या को गंभीरता से लेकर इस सड़क के साथ-साथ तिलपता बाईपास व बोडाकी होते हुए जी टी रोड को जोड़ने वाली सड़क का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करेगा।
मौके पर जगबीर नंबरदार, रोहित मत्ते गुर्जर, सुरेंद्र पंडित, रोहताश बैसोया, अरुण बैसोया, पप्पू प्रधान, महाराज सिंह नागर, अजय प्रधान,ओमकार नागर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button