संगीत की मनभावन स्वरलहरियों से झंकृत हुआ डी पी एस का प्रांगण,डी पी एस, ग्रेटर नोएडा में ‘स्पिक मैके – 2025’ का हुआ भव्य आयोजन
संगीत की मनभावन स्वरलहरियों से झंकृत हुआ डी पी एस का प्रांगण,डी पी एस, ग्रेटर नोएडा में ‘स्पिक मैके – 2025’ का हुआ भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में। शास्त्रीय कलाओं को समर्पित संस्था ‘स्पिक मैके’, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार तथा भातखंडे संस्कृति विश्वविद्याल के संयुक्त तत्वावधान में ‘स्पिक मैके-2025’ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर स्वनाम धन्य सुविख्यात गायिका विदुषी सुनंदा शर्मा ने अपनी सुरीली और प्रभावशाली प्रस्तुतियों से वहाँ उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ संगत पर पं. गोपाल मिश्र ने तबला से तथा पं. सुमित मिश्र ने हारमोनियम से कार्यक्रम में विशेष आकर्षण बढ़ाकर सभा को मंत्र–मुग्ध कर दिया।
इन अप्रतिम कलाकारों नें अपनी प्रस्तुति को गुरु वंदना से आरंभ कर समस्त सभा को भाव-विभोर कर दिया। उनके प्रत्येक सुर-ताल पर दर्शकों और श्रोताओं की तालियों से सभागार गूँजायमान हो उठता था। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के शुद्ध स्वरूप को आत्मसात करने का सुनहरा अवसर रहा।अपने स्वागत भाषण में विद्यालय की प्राचार्या सीमा रॉय ने कहा कि ऐसे शास्त्रीय कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक धरोहरों से जोड़ते हैं और इन कलाओं के प्रति उनके मन में अनुराग जगाते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में ‘स्पिक मैके ’ संस्था तथा इन महान कलाकारों के प्रति आभार प्रकट किया। आज के कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के साथ संगीत विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे।



