GautambudhnagarGreater noida news

जमीनी रंजिश के चलते हुई हत्या के मामले में पांच लोगों को कोर्ट ने सुनाई कठोर सजा, कलौंदा गांव में 5 साल पहले जमीनी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की फावड़े से काटकर हत्या

जमीनी रंजिश के चलते हुई हत्या के मामले में पांच लोगों को कोर्ट ने सुनाई कठोर सजा, कलौंदा गांव में 5 साल पहले जमीनी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की फावड़े से काटकर हत्या

शफी मौहम्मद सैफी

नोएडा । थाना जारचा क्षेत्र के कलौदा गांव में 5 साल पहले जमीनी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई थी, और शव को पेड़ की टहनियो में छुपा दिया गया था। इस मामले में न्यायालय ने पांच लोगों को दोषी पाते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
पुलिस मीडिया प्रभारी ने बताया कि गांव कालौदा निवासी योगेंद्र की वर्ष 2019 में फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई थी। उनके परिजनों ने गांव के रहने वाले विष्णु कुमार ,रईस, संदीप कुमार ,प्रदीप उर्फ भगत और दादरी के रहने वाले कालू उर्फ महाकाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले की सुनवाई गौतम बुद्ध नगर न्यायालय में चल रही थी। न्यायालय के सामने आठ गवाह प्रस्तुत हुए। तेरह से अधिक दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। इसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावे शामिल है। अदालत ने आरोपियों की वकीलों और पीड़ित पक्ष के वकील की बहस सुनी। न्यायालय ने पांचो आरोपियों को दोषी पाते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा तथा 70 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है

Related Articles

Back to top button