GautambudhnagarGreater noida news

समाज सेवा और मानवता की सेवा में सदैव अग्रसर रोटरी क्लब की सराहनीय पहल,“अपना घर” नोएडा में रह रही 287 प्रभु जी (लावारिस मातृशक्ति) की सेवा के अंतर्गत की मदद 

समाज सेवा और मानवता की सेवा में सदैव अग्रसर रोटरी क्लब की सराहनीय पहल,“अपना घर” नोएडा में रह रही 287 प्रभु जी (लावारिस मातृशक्ति) की सेवा के अंतर्गत की मदद 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। समाज सेवा और मानवता की सेवा में सदैव अग्रसर रोटरी क्लब ने एक बार फिर एक सराहनीय पहल की है।रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 12 फ़रवरी 2025 को “अपना घर” नोएडा में रह रही 287 प्रभु जी (लावारिस मातृशक्ति) की सेवा के अंतर्गत एक वाटर कूलर, तीन स्टील की अलमारी, 300 बैडशीट, 300 नहाने के साबुन, 300 किलो सर्फ़, तीन टीन देशी घी, 300 किलो आटा, 300 किलो बासमती चावल व दवाइयाँ समर्पित की गईं।“अपना घर आश्रम” उन बेसहारा और लावारिस माताओं के लिए कार्यरत है, जिन्हें समाज और परिवार ने ठुकरा दिया। यहाँ उन्हें न केवल सुरक्षित आश्रय मिलता है, बल्कि सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी प्राप्त होता है।रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो0 शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय ने कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी माँ-बेटी असहाय न रहे।यह दान सिर्फ एक सहायता नहीं, बल्कि उन माताओं के प्रति हमारे सम्मान और प्रेम की अभिव्यक्ति है, जिन्होंने अपना जीवन काल असहाय व तिरस्कार भरी ज़िंदगी में व्यतीत करा है”।

अपना घर आश्रम के संचालक निरंजन गुप्ता ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उन महिलाओं के जीवन में नया सवेरा लाने का कार्य करेगा, जो आज तक उपेक्षित रही हैं।

रोटरी क्लब ने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वे भी आगे आएं और जरूरतमंद माताओं के सम्मान और देखभाल के इस मिशन में सहयोग करें।”एक माँ का आशीर्वाद संपूर्ण समाज को आगे बढ़ाने की शक्ति रखता है। आइए, इन्हें सम्मान और प्रेम दें! इस कार्यक्रम में क्लब से रो0 डॉ0 के के शर्मा, रो0 शिव कुमार चोपड़ा, रो0 ऋषि अग्रवाल, रो0 निखिल गर्ग, रो0 अमित गोयल, रो0 शिव कुमार गुप्ता, रो0 सुशील भाटी, रो0 मनीष डावर, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 विकास गर्ग, रो0 विजेंद्र भाटी, हिमानी वार्ष्णेय, नैंसी गर्ग व शिवाली गर्ग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button