जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में पांच दिवसीय सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का समापन समारोह सम्पन्न । देश-विदेश के 1200 से अधिक खिलाड़ियों और 230 से अधिक स्पोर्ट्स ऑफिशियल्स ने लिया था भाग
जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में पांच दिवसीय सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का समापन समारोह सम्पन्न
देश-विदेश के 1200 से अधिक खिलाड़ियों और 230 से अधिक स्पोर्ट्स ऑफिशियल्स ने लिया था भाग
शफी मोहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जेपी पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का समापन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस पांच दिवसीय आयोजन में देश-विदेश के 1200 से अधिक खिलाड़ियों और 230 से अधिक स्पोर्ट्स ऑफिशियल्स ने भाग लिया। प्रिंसिपल मीता भडूला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जेपी स्कूलों के प्रेसिडेंट (एजुकेशन) कमांडर एस.जे. सिंह, जनरल मेनेजर आनंद कुमार, प्रिंसिपल मीता भंडूला, वाइस प्रिंसिपल अनीता पिल्लई एवं स्पोर्ट्स एचओडी नीरज सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया। साथ ही पांच दिवसीय प्रतियोगिता की प्रमुख झलकियाँ भी प्रस्तुत की गईं। इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप शूटिंग रेंज तैयार की गई थी। इस आयोजन ने ग्रेटर नोएडा को एक बार फिर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया है। भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्राप्त हुआ और विजेता खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय चयन और पहचान हासिल करने का सुनहरा अवसर मिला।
मुख्य परिणाम (Top Results):
Air Pistol | Under 14 Women
बलराम बृजभूषण सरस्वती मंदिर स्कूल
टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर
शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल, सिरसा
Air Pistol | Under 17 Women
दिल्ली पब्लिक स्कूल, बेगुर हॉबली, बेंगलुरु
बलराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल
द लिटिल श्री, रोहतक
Air Rifle | Under 17 Women
आर्मी पब्लिक स्कूल
मानवस्थली स्कूल, नई दिल्ली
दिल्ली पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु ईस्ट
Air Rifle | Under 17 Men
ज्ञानश्री स्कूल, नोएडा
गुरुकुल मॉन्टेसरी स्कूल
प्रताप सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोनीपत
Air Pistol | Under 17 Men
दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ
बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल
सेंट एन्सलम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल
Air Rifle | Under 14 Men
टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल, हुगली (प. बंगाल)
ध्रुव ग्लोबल स्कूल, पुणे
श्री विठलराव जोशी ट्रस्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल
Air Rifle | Under 19 Women
विद्या देवी जिंदल स्कूल
ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्यालय
दिल्ली पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु ईस्ट
Air Pistol | Under 19 Women
बी.बी.एस.एस.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल
दिल्ली पब्लिक स्कूल, राऊ (इंदौर)
विद्या देवी जिंदल स्कूल
Air Rifle | Under 19 Men
जैन हेरिटेज स्कूल, बेंगलुरु
शैम्रॉक स्कूल
दिल्ली पब्लिक स्कूल, राऊ (इंदौर)
Air Pistol | Under 14 Men
रेनेसां स्कूल
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल
डॉ. जेवियर्स स्कूल, नेवता
Air Rifle | Under 14 Women
सनबीम एकेडमी, वाराणसी
ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्यालय
बी.बी.एस.एस.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल
Air Pistol | Under 19 Men
स्वामी केशवानंद कॉन्वेंट स्कूल
एस.एम.एस. दत्ता मेमोरियल नोजगे पब्लिक स्कूल, खटीमा
आज़ाद पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर
प्रिंसिपल, मीता भंडूला ने सफल आयोजन के लिए सभी कोचों, शिक्षकों और सहयोगी स्टाफ को हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया तथा प्रतिभागियों को बधाई दी।