GautambudhnagarGreater noida news

मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी व जी एन सिंह जी द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सेक्टर 28 स्थित मेडिकल डिवाइसेज पार्क का किया दौरा

मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी व जी एन सिंह जी द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सेक्टर 28 स्थित मेडिकल डिवाइसेज पार्क का किया दौरा

ग्रेटर नोएडा।मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी व जी एन सिंह जी द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सेक्टर 28 स्थित मेडिकल डिवाइसेज पार्क का दौरा किया गया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा दोनों अधिकारियों का स्वागत किया तथा 350 एकड़ में विस्तारित उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वकांशी मेडिकल डिवाइसेस पार्क परियोजना की प्रगति से अवगत कराया गया। उल्लेखनीय ही कि भारत सरकार के सहयोग से यीडा में विकसित किया जा रहा मेडिकल डिवाइसेस पार्क देश में सबसे सबसे बड़ा है । बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह द्वारा अवगत किया गया कि प्राधिकरण द्वारा अभी तक 89 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है, जिनमें से 65 अलाटीस को चेक लिस्ट जारी हो चुकी है तथा 47 अवंतियों द्वारा रजिस्ट्री करवा दी गई है, 10 अवंतियों द्वारा बिल्डिंग मैप अप्रूव्ड हो चुके हैं, 07 कंपनीज द्वारा स्थल पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

इस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने परियोजना विभाग को अगले 01 सप्ताह में सभी 89 अलाटीस के लीज प्लान तैयार करने के निर्देशित दिए गए। भारत सरकार के योजना के अनुसार कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज़ की बिल्डिंग्स का कार्य अंतिम चरड़ में है।मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की लीज डीड व कब्जा के बाद भी कई कंपनीज द्वारा कंस्ट्रक्शन का कार्य प्रारंभ नहीं करवाया गया है, उस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा सभी से DPR के अनुसार कार्ययोजना मांगी गई है।

बैठक में अवनीश अवस्थी द्वारा निर्देशित किया गया की कार्यों के संबंध में जारी होने वाली आर एफ पी में एक प्री-बिड मीटिंग की की व्यवस्था का प्रविधान प्राधिकरण स्तर से जरूर किया जाए। जी एन सिंह द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में मेडिकल डिवाइसेज पार्क प्रमोशनल कौंसिल के कार्यालय के साथ साथ इंडियन फ़ार्माकोपोइया कमीशन IPC व डिप्टी ड्रग्स कंट्रोलर CDSCO तथा स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी को भी जगह उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। बैठक में डॉ अजय सचान, डिप्टी ड्रग कंट्रोलर, डॉ सेल्वराजन, निदेशक व साइंटिफिक ऑफ़िसर (आईपीसी) तथा स्टेट ड्रग कंट्रोलर द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इससे कंपनीज को विभिन्न लाइसेंसेज, डिवाइसेज सेफ्टी सर्टिफिकेट, आईएसओ सर्टिफिकेट व ट्रेनिंग में सहायता मिलेगी। बैठक में कई कंपनीज के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा बनाए जाने जाने वाले प्रोडक्स के संबंध में जानकारी दी गई। श्री शरद जैन, मैसर्स कृष मेडिकोज़ द्वारा लोन की आवश्यकता के संबंध में अवगत कराया गया, जिस पर श्री अवस्थी जी द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की अलॉटी को बैंक से लोन दिलाने में हर संभव सहायता की जाए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा उपस्थित अलाटीस से के कॉमन साइंटिफिक सेंटर में उनके लिए आवश्यक फैसिलिटीज़ की जानकारी ली गई।मेसर्स एवियंस बायोमेडिकल्स द्वारा 22 करोड़ इन्वेस्टमेंट किया जा रहा है तथा 80000 sequre feet में बन रही मैसर्स स्योन मेड टेक द्वारा करीब 80 करोड़ के इन्वेस्टमेंट से फैक्ट्री सेट अप की जा रही है जिसकी टेक्नोलॉजी यू एस ए से ली जा रही है तथा इनके प्रोडक्ट अभी २२ देसों में एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं।  अवस्थी जी द्वारा निर्देशित किया गया की आज १५ जुलाई है , १५ अगस्त तक प्रोग्रेसिव रिपोर्ट तैयार करें ।  बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी यथा कपिल सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, शैलेंद्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी, शैलेंद्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी, प्रवीण मित्तल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एमडीपी प्रमोशनल कौंसिल, राजेंद्र भाटी महा प्रबंधक परियोजना, मेहराम सिंह विशेष कार्याधिकारी, चीफ इंजीनियर यूपीपीसीएल, स्मिता सिंह एजीएम, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button