GautambudhnagarGreater noida news

जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 15 सितम्बर तक,देशभर से 1200 विजेता निशानेबाज और 230 अधिकारी होंगे शामिल

जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 11 से 15 सितम्बर तक,देशभर से 1200 विजेता निशानेबाज और 230 अधिकारी होंगे शामिल

ग्रेटर नोएडा।सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025–26 का आयोजन इस वर्ष 11 से 15 सितम्बर 2025 तक जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। यह पहली बार है कि गौतम बुद्ध नगर इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेज़बानी करेगा, जिसमें देशभर से 1200 विजेता निशानेबाज और 230 अधिकारी शामिल होंगे।ये जानकारी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दी गई और आयोजन की रूपरेखा साझा की गई शिक्षा निदेशक मणिका शर्मा की उस दूरदर्शी सोच को रेखांकित किया गया जिसके अंतर्गत स्कूल स्तर पर अंतरराष्ट्रीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।यह प्रतियोगिता होगी एक हाई-टेक टूर्नामेंट, जहाँ खिलाड़ियों को अत्याधुनिक अनुभव मिलेगा।ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग सिस्टम लागू किया गया है ताकि खिलाड़ी सुविधा अनुसार अपनी प्रतियोगिता का समय चुन सकें।इलेक्ट्रॉनिक टारगेट्स (25 लेन) के साथ प्रतियोगिता का संचालन होगा, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।10X Tech Solutions द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए विशेष सॉफ्टवेयर डिज़ाइन किया गया है। CEO रितेश चौधरी और CTO ध्रुव सिंह ने बताया कि इस प्रणाली से परिणाम पूरी तरह ऑनलाइन और लाइव उपलब्ध होंगे।आयोजन के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए एक शैक्षिक श्रृंखला (Educational Series) भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा स्पोर्ट्स साइकोलॉजी, फिजियोलॉजी और फिटनेस पर सत्र होंगे।उद्घाटन समारोह 11 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के कर-कमलों से संपन्न होगा।समापन समारोह 15 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित होगा।इस अवसर पर मीता भंडुला (प्रिंसिपल, जेपी पब्लिक स्कूल) ने कहा कि जेपी स्कूल हमेशा से खेलों के प्रोत्साहन में अग्रणी रहा है और यह आयोजन उस विरासत को और मजबूत करेगा। दीपक कुमार (ओलंपियन, मुख्य तकनीकी निदेशक) ने तकनीकी व्यवस्थाओं पर जानकारी साझा की और आश्वस्त किया कि प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी।नीरज सिंह (आयोजन सचिव एवं तकनीकी निदेशक) ने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करेगी बल्कि विद्यार्थियों को अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व का पाठ भी पढ़ाएगी। ग्रुप कैप्टन आनंद कुमार (जनरल मैनेजर, जेपी ग्रुप) ने कहा कि यह आयोजन जेपी समूह की खेल एवं शिक्षा में उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रमाण है। 10X Tech Solutions टीम (CEO रितेश चौधरी एवं CTO ध्रुव सिंह) ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए विशेष सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिससे सभी परिणाम तुरंत ऑनलाइन और लाइव उपलब्ध होंगे।

Related Articles

Back to top button