श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई , भगवान श्री राम और माता सीता के जन्मोत्सव की लीला देख दर्शक हुए मन्त्रमुग्ध।
श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई , भगवान श्री राम और माता सीता के जन्मोत्सव की लीला देख दर्शक हुए मन्त्रमुग्ध।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा रामलीला मैदान ऐच्छर पाई सेक्टर में आज के मंचन में मुख्य अतिथि नवाब सिंह नागर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रहे।मंचन की शुरूआत गणेश पूजन के साथ हुई। इसके बाद रावण दरबार में असुर शक्तियों का ऐसा प्रदर्शन हुआ जिसे देख दर्शक भी डर से कांप उठे , देवासुर संग्राम मे असुरों से देवताओं का युद्ध बड़ा भयंकर रहा असुरों की पराक्रम से विवश हो देवताओं ने भगवान की शरण ली, भगवान श्री राम जन्म से पृथ्वी के साथ-साथ देवलोक में भी खुशी का माहौल बना, माता सीता जन्म का दृश्य बड़ा अलौकिक था, और भगवान श्री राम की बाल लीलाओं की कथा ने सभी श्रद्धालु भक्तगणों का मन मोह लिया आज के मंचन में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। और भगवान श्री राम की लीलाओं को देखकर सबने भगवान श्री राम का जयकारा लगाकर पूरे परिसर को धन्य कर दिया इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गोश्वामी सुशील जी महाराज राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, संरक्षक हरवीर मावी, प्रदीप शर्मा,बालकिशन सफ़ीपुर,सुशील नागर,अध्यक्ष आनन्द भाटी,महासचिव ममता तिवारी,कोषाध्यक्ष अजय नागर,धीरेंद्र भाटी मीडिया प्रभारी,उमेश गोतम,महेश शर्मा, पवन नागर, रोशनी सिंह,सतबीर मुखिया,रक़म सिंह भाटी,मनोज गुप्ता,चैनपाल प्रधान,नवनीत गुप्ता, फिरे प्रधान,बीरपाल मावी,श्रीमती विमलेश रावल, मयंक,रवीन्द्र सिंह,भगवत्,पवन भाटी, ज्योति सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद
रहे।