साईं मंदिर में चल रही साईं अक्षरधाम पाठशाला का मनाया गया वार्षिकोत्सव, बलबीर पुंज सहित देश की जानी मानी शख्सियत हुईं शामिल।
साईं मंदिर में चल रही साईं अक्षरधाम पाठशाला का मनाया गया वार्षिकोत्सव, बलबीर पुंज सहित देश की जानी मानी शख्सियत हुईं शामिल।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा 3 में स्थित साईं मंदिर द्वारा संचालित साईं अक्षरधाम पाठशाला में रविवार को उसका वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें देश की जानी-मानी हस्तियां और समाजसेवी शामिल हुए यह संस्थान जिसमें सैकड़ो बच्चे फ्री एजुकेशन लेते हैं जिसमें लोग भी सहयोग करते हैं रविवार को हुए कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने बड़े बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए इस कार्यक्रम में राज कुमार भार्गव भी शामिल हुए जो आईएएस के रूप में शामिल हुए
और विभिन्न पदों पर रहे जैसे कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार, शहरी विकास सचिव और गृह सचिव रहे हैं इसके अलावा बलबीर पुंज एक पत्रकार और स्तंभकार हैं,वो भी शामिल हुए जो 10 साल तक राज्यसभा के सदस्य रहे और हाल ही में प्रकाशित नैरेटिव का मायाजाल और ट्रिस्ट विद अयोध्या जैसी किताबों के लेखक हैं।इस कार्यक्रम में अजय सूरी भी शामिल हुए अजय सूरी आर्य समाज (अनारकली), मंदिर मार्ग, नई दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और दिल्ली के कुछ कॉलेजों की वित्त एवं भविष्य निधि समिति के पूर्व सदस्य हैं। वे सामाजिक एवं कल्याण गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हैं भी शामिल हुए इसके अलावा एल. सी. गोयल,जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), 1979 बैच, केरल कैडर के एक प्रतिष्ठित सदस्य हैं। उन्होंने भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के सीएमडी के रूप में 7 वर्षों तक कार्य किया, जिसके दौरान उन्होंने प्रतिष्ठित भारत मंडपम के सफल संचालन की देखरेख की सभी शामिल लोगों ने कार्यक्रम की तारीफ की।
इस मौके पर साईं मंदिर ट्रस्टी विपिन अग्रवाल, डॉक्टर मीना अग्रवाल, अनीता सिंह, ध्रुव सर, पवन सर, रमेश चंदानी,विशाल गोयल, बिंदु भाटिया, भूषण सर,ज्योति शर्मा के अलावा साईं अक्षरधाम पाठशाला की टीचर कल्याणी,सोनिया यादव, श्वेता गुप्ता, राखी अरोड़ा और पूजा शामिल हुई इस मौके पर लक्ष्मी सूर्यकला जिन्होंने इस अक्षरधाम पाठशाला की जिम्मेदारी ले रखी है उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सैकड़ो बच्चों को जो वह शिक्षा दे रही है इसकी शुरुआत उन्होंने 12 बच्चों से की थी और कारवां बढ़ता चला जा रहा है सैंकड़ों बच्चे पाठशाला में पढ़ रहे हैं जिसमें साईं मंदिर से जुड़े लोगों का और भी लोगों का समय समय पर सहयोग भी काफी मिलता है उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार भी व्यक्त किया